जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में भारत के संविधान की शपथ लेने वाले जस्टिस रजनीश ओसवाल पहले जज बन गए हैं. इससे पहले हाईकोर्ट के जज जम्मू-कश्मीर संविधान की शपथ लेते थे. पहली बार हाईकोर्ट के एक जज के शपथ ग्रहण का सीधा प्रसारण कोरोना वायरस के चलते हुआ. चीफ जस्टिस गीता मित्तल ने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में जज नियुक्त जस्टिस रजनीश ओसवाल को संविधान की शपथ दिलाई.
इसका सीधा प्रसारण वेबलिंक के माध्यम से किया गया, क्योंकि शपथ ग्रहण समारोह के समय लोग नहीं जा पाए. आपको बता दें कि न्यायमूर्ति गीता मित्तल ने 11 अगस्त 2018 को जम्मू एवं कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. हालांकि उन्होंने जम्मू-कश्मीर संविधान की शपथ ली थी.
यह पहली बार हुआ जब जस्टिस रजनीश ओसवाल ने भारत के संविधान की शपथ ली है. आपको ये भी बताते चले कि जस्टिस रजनीश ओसवाल से पहले राज्य के उच्च न्यायालय की अध्यक्षता करने वाली पहली महिला न्यायाधीश गीता बनी थीं. उससे पहले न्यायमूर्ति गीता मित्तल दिल्ली उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं.
Source : News Nation Bureau