राजौरी के नौशहरा के लाम सेक्टर में LoC पर एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से की जा रही घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो गई है। पिछले दो दिनों में पाकिस्तान की तरफ से दूसरी घुसपैठ की कोशिश की गई है। आज हुई घुसपैठ की कोशिश में दो घुसपैठिए मारे गए है। जिनके शवों को सेना ने क्वाडकॉप्टर की मदद से एलओसी में पड़ा हुआ देखा है जिसके बाद उनके शवों को रिट्रीव करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है ताकि देखा जा सके की कोई अन्य घुसपैठिए इलाके में मोजूद तो नही है।
सेना ने जो जानकारी साझा की है उसके मुताबिक घुसपैठ की ये कोशिश आज सुबह 8.45 बजे लाम के एलओसी के इलाके में हुई है। घुसपैठ की कोशिश के दौरान घुसपैठिए सेना द्वारा लगाई गई माइन की चपेट में आए है जिसके बाद हुए धमाके में दोनो मारे गए है। सेना ने धमाके के बाद क्वॉड कॉप्टर को सर्विलांस के लिए उतारा है। जिसके बाद इन दोनो के मरने की पुष्टि हुई है। फिलहाल सेना ने पूरे इलाके को कोंडन किया हुआ है। घुसपेठियो के शिवो को निकलने से पहले ये देखा जाना है की उन्होंने कोई बारूद अपने शरीर से तो नही लगाया हुआ है।
वही बात करे तो अभी रविवार को ही सेना ने एलओसी के रास्ते सुसाइड मिशन पर निकले एक आतंकी को गोली मारी थी और उसे जिन्दा पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी। पकड़े गए आतंकी का नाम तबारक था जो सालो से से पाकिस्तानी एजेंसी ISI और पाक सेना के लिए जासूस के रूप में काम कर रहा था। साथ ही आतंकी संगठन लश्कर ए तोइबा के आतंकियों की घुसपैठ के लिए वो गाइड का काम भी कर रहा था। सेना और पुलिस फिलहाल उससे लगातार पूछताछ कर रहे है।
Source : Shahnwaz Khan