कश्मीर घाटी में दो अलगावादी नेताओं मीरवाइज मौलाना मुहम्मद फारुख और अब्दुल गनी लोन की पुण्यतिथि के मौके पर रविवार को रैली का आवाहन किया गया है, साथ ही घाटी में बंद भी रखा जाएगा।
इस रैली को देखते हुए प्रशासन ने श्रीनगर में कर्फ्यू जैसा प्रतिबंध लगाया है।
पुलिस का कहना है कि श्रीनगर सहित नोहट्टा, एम.आर.गुंज, खानयार, रैनवाड़ी और सफा कदल के पांच पुलिस थानों के तहत आने वाले क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाया गया है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'ऐसा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया है।'
दरअसल अलगाववादियों ने 'हफ्ता-ए-शहादत' नाम से सप्ताहभर के कार्यक्रम का भी ऐलान किया था जो 21 मई को समाप्त हो रहा है।
बता दें कि मीरवाइज फारुख की 21 मई 1990 को कुछ बंदकूधारियों द्वारा उनके आवास पर हत्या कर दी थी जबकि एक अन्य वरिष्ठ अलगाववादी नेता लोन की 21 मई 2002 को हत्या कर दी गई थी।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau