बेईमानी के इस जमाने में ईमानदारी आज भी जिंदा है. इसका उदाहरण देखने को मिला जम्मू-कश्मीर में. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम रिसॉर्ट में एक ईमानदार टैक्सी ड्राइवर ने मंगलवार को एक पर्यटक को 10 लाख रुपये का सोना लौटा दिया. पहलगाम टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष ने कहा कि पर्यटक रिसॉर्ट में टैक्सी चालक आकाश फारूक वानी ने हैदराबाद के एक पर्यटक को 10 लाख रुपये का सोना लौटाया है. अपने सामान को वापस पाकर यात्री बहुत खुश हुआ.
पर्यटक सोने से भरा बैग टैक्सी में भूल गया था. पर्यटक ने टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष को सूचित किया कि वह टैक्सी में सोना भूल गया है जिसे उसने स्टैंड से किराए पर लिया था. जब हमने ड्राइवर को सूचित किया, तो उसने अपनी टैक्सी की तलाशी ली और बैग पाया जो पर्यटक को लौटा दिया गया था. टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष ने कहा, पर्यटक श्रीनगर हवाई अड्डे से वापस आया था जब उन्हें याद आया कि वह बैग वाहन में भूल गया है. उन्होंने टैक्सी चालक का आभार व्यक्त किया है. तथा लोगों को उससे सीख लेने की बात की.
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS