Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिशों में लगे हुए हैं, लेकिन घाटी में तैनात सुरक्षा बल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. इस बीच रविवार को किश्तवाड़ में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इससे पहले श्रीनगर के वन क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आई थी. जहां अभी भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच किश्तवाड़ में भी मुठभेड़ शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए हैं.
उधमपुर भेजे गए घायल जवान
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर जंगल में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल हो गए. तीनों घायल जवानों को उधमपुर भेजा गया है. अधिकारियों के मुताबिक, केशवान के जंगलों में मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई. जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दलों ने रविवार सुबह करीब 11 बजे छिपे हुए आतंकवादियों को रोका.
ये भी पढ़ें: 'हमने झारखंड बनाया है, हम ही इसे संवारेंगे', बोकारो की चुनावी रैली में बोले PM मोदी
4 आतंकियों के फंसे होने की आशंका
अधिकारियों के मुताबिक, दो गांव के रक्षा रक्षकों की हत्या के बाद गुरुवार शाम से कुंतवाड़ा और केशवान के जंगलों में सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू किया था. पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, केशवान-किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, ऐसा माना जा रहा है कि इलाके में तीन या चार आतंकवादी छिपे हुए हैं. अधिकारी का कहना है कि यह वही आतंकवादी समूह है जिसने दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या की थी. अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी चल रही है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: गृह मंत्री शाह ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र, किसानों के कर्ज माफी सहित किए ये वादे
रविवार सुबह श्रीनगर के वन क्षेत्र में हुई थी मुठभेड़
बता दें कि किश्तवाड में मुठभेड़ से पहले रविवार सुबह ही श्रीनगर के वन क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. उसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. ये सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. उससे पहले शनिवार को सोपोर में भी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आतंकी मारा गया था.