जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि एक जवान भी शहीद हो गया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, 'पनार वनक्षेत्र में हो रही मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए जबकि एक जवान भी शहीद हो गया।'
आतंकवादियों द्वारा सेना के गश्ती दल पर हमला करने क बाद इस सप्ताह क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
Live Updates
# पुलवामा के गंगो के पास CRPF और पुलिस के एक ज्वॉइंट चेक प्वॉइंट पर आतंकियों ने की गोलीबारी
# इस दौरान सेना और आंतकियों के बीच कई बार मुठभेड़ होने की ख़बर आ रही है।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था।
शोपियां के काठो हलां इलाके में आतंकियों ने एसपीओ पर फायरिंग की जिससे वह घायल हो गया। जख्मी हालत में अधिकारी को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।
फायरिंग करने वाले आतंकियों की खोजबीन की जा रही है। अब तक इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
वहीं दूसरी ओर पुलवामा में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। जिसके बाद वहां तैनात गार्ड ने हवाई फायरिंग की।
इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
और पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पाक ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, BSF के 4 जवान शहीद, 3 नागरिकों की मौत
Source : News Nation Bureau