श्रीनगर उप-चुनाव: मतगणना जारी, नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला जीत की ओर

जम्‍मू-कश्‍मीर की श्रीनगर लोकसभा उप-चुनाव में मतगणना शुरू हो गई है। इस सीट पर नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला समेत 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
श्रीनगर उप-चुनाव: मतगणना जारी, नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला जीत की ओर

पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

Advertisment

जम्‍मू-कश्‍मीर की श्रीनगर लोकसभा उप-चुनाव में मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला 2000 वोटों से आगे हैं। वहीं दूसरे स्थान पर पीडीपी नेता नजीर खान दूसरे स्थान पर हैं। 

यहां उपचुनाव में 9 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला तथा सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार नजीर अहमद खान के बीच है।

यहां रविवार को वोट पड़े थे, जिस दौरान भड़की हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी। मतगणना श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में हो रही है।

पिछले लोकसभा चुनाव में पीडीपी नेता तारिक कार्रा ने जीत हासिल की थी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हिंसा के लिए बीजेपी-पीडीपी गठबंधन सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद श्रीनगर सीट पर चुनाव हुए हैं।

श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव के लिए 9 अप्रैल को वोट डाले गये थे और 13 अप्रैल को 38 बूथ पर पुनर्मतदान हुआ था। 9 अप्रैल को मात्र 7.13 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया था।

गुरुवार (13 अप्रैल) को कुछ मतदान केंद्रों पर हुए पुनर्मतदान में 35,169 मतदाताओं में सिर्फ 709 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि बडगाम जिले में 38 मतदान केंद्रों पर हुए पुनर्मतदान में करीब 2.02 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

रविवार को उप-चुनाव के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए पुनर्मतदान के लिए 20,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था, इसके बावजूद मतदाता मतदान करने घरों से नहीं निकले।

और पढ़ें: कश्मीरी युवकों ने जवानों को मारी लात, फिर भी सेना ने नहीं दिया कोई जवाब

और पढ़ें: सीआरपीएफ जवान की पिटाई वाला वायरल वीडियो सही पाया गया, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

HIGHLIGHTS

  • जम्‍मू-कश्‍मीर की श्रीनगर लोकसभा उप-चुनाव में मतगणना जारी
  • श्रीनगर सीट पर मात्र 7% वोटिंग हुई है, फारुख अब्दुल्ला समेत 9 प्रत्याशी हैं मैदान में
  • श्रीनगर में वोटिंग के दौरान हुई थी हिंसा, 8 नागरिक की मौत और सैकड़ों जवान हुए थे घायल

Source : News Nation Bureau

srinagar Lok Sabha constituency Farooq abdullah National Conference Bypoll
Advertisment
Advertisment
Advertisment