IED Found in Baramulla: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सेना के जवानों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. दरअसल, बारामूला में हाईवे किनारे लगाई गई आईईडी को सेना के जवानों ने नष्ट कर दिया. जानकारी के मुताबिक, बारामूला के खानगुंड इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे आतंकियों ने आईईडी को प्लांट किया है. जिसके द्वारा आतंकी किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने वाले थे. लेकिन इससे गुरुवार को भारतीय सेना की चिनार कोर और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस आईईडी को बरामद कर नष्ट कर दिया. जिससे बड़ा आतंकी हमला टल गया.
शांतिपूर्व संपन्न हुए जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव
बता दें कि इससे पहले आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दौरान भी कई बार घाटी को दहलाने की कोशिश की लेकिन सेना के मुश्तैद जवानों ने आतंकवादियों की हर साजिश को नाकाम कर दिया. विधानसभा चुनाव में अशांति पैदा करने के लिए कई बार सीमा पास से भी घुसपैठ की कोशिश की गई लेकिन सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने आतंकियों को बॉर्डर पर ही खदेड़ दिया. जिसके चलते केंद्र शासित राज्य में विधानसभा चुनाव शांति पूर्वक हो गए और अब उसका परिणाम भी आ चुका है.
कठुआ और कुलगाम में मारे गए थे पांच आतंकी
बता दें कि आतंकियों ने विधानसभा चुनाव के दौरान कई बार आतंकी साजिश को अंजाम देने की कोशिश की. केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरण में मतदान हुआ. पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे के लिए 25 सितंबर तो तीसरी और आखिरी चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई. पहले दो चरण के मतदान शांतिपूर्वक होने के बाद आतंकियों ने आखिरी चरण में भी भंग डालने की कोशिश की.
Indian Army's Chinar Corps and J&K Police averted a major terror incident today by recovering & destroying an IED on the National Highway near Khangund, Baramulla: Chinar Corps, Indian Army. pic.twitter.com/y8RqkYilBN
— ANI (@ANI) October 10, 2024
दरअसल, तीसरे चरण के मतदान से तीन दिन पहले यानी 28 सितंबर को कठुआ और कुलगाम में सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया. वहीं इन मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.
जानकारी के मुताबिक इस दौरान करीब 10 घंटे तक कुलगाम में आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ चली. जिसमें सुरक्षा बलों ने द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के कुख्यात आतंकी आकिब अहमद शेरगुजरी समेत दो आतंकियों को मार गिराया. जबकि इस मुठभेड़ में एएसपी रैंक के एक अधिकारी समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: अब कौन होगा टाटा समूह का वारिस, ये नाम सबसे आगे, चलने लगा उठा-पटक का दौर
कठुआ में मारे गए थे तीन आतंकी
वहीं दूसरी मुठभेड़ कठुआ के बिलावर में हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. हालांकि इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को अपनी जान गंवानी पड़ी वहीं एक एएसआइ समेत तीन पुलिसकर्मी घायल भी हो गए.
ये भी पढ़ें: क्यों सबके सामने फफक-फफक कर रोने लगे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे भावुक