जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार देर रात आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर राइफल लूट लिये। आतंकियों ने पुलिस गार्ड पोस्ट कोर्ट कॉम्पलेक्स पर हमला कर 5 राइफल लूट लिये।
इससे पहले सोमवार को आतंकियों ने एक बैंक कैश वैन पर हमला कर दिया था। इस हमले में 5 पुलिस कॉन्सटेबल समेत दो बैंक अधिकारियों की मौत हो गई। हमले के बाद आतंकी पांच एसएलआर राइफल लेकर फरार हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिदीन ने ली थी।
पुलिस ने कहा, 'दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकी कैश वैन लूट कर फरार हो गए। आतंकियों की फायरिंग में 5 पुलिस कॉन्सटेबल और 2 बैंक अधिकारियों की मौत हो गई।'
और पढ़ें: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर में सीमांत इलाकों का दौरा किया
नकदी वैन ने नीहमा गांव की बैंक की शाखा में नकदी जमा कर दी थी। वैन जब कुलगाम शहर लौट रही थी, तब उस पर हमला किया गया।
इससे पहले 28 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने जेएंडके बैंक पर हमला कर दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के एक जवान घायल हो गए थे।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau