जम्मू-कश्मीर: प्रदर्शनकारियों पर फिर होंगे पेलेट गन का इस्तेमाल, किये गए हैं अहम बदलाव

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर काबू पाने के लिए विवादित पेलेट गन का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि पेलेट गन में कुछ बदलाव किये गये हैं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: प्रदर्शनकारियों पर फिर होंगे पेलेट गन का इस्तेमाल, किये गए हैं अहम बदलाव

फाइल फोटो

Advertisment

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर काबू पाने के लिए विवादित पेलेट गन का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि पेलेट गन में कुछ बदलाव किये गये हैं।

पिछले साल हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान इसका इस्तेमाल किया गया था। जिसमें दर्जनों लोगों को आंख की रोशनी गंवानी पड़ी थी और इसपर काफी विवाद हुआ था। सुरक्षा बल उसके बाद से मिर्च वाले पावा शेल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। जो ज्यादा असरदार साबित नहीं हो रहा है।

सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल के दुर्गा प्रसाद ने कहा, 'किसी भी प्रदर्शन और सेना विरोधी अभियानों को तोड़ने के लिए पेलेट गन के एक मॉडिफाइड वर्जन का इस्तेमाल किया जाएगा।' उन्होंने कहा कि बीएसएफ की मदद से बल ने पेलेट गनों को मॉडिफाई करने का फैसला किया है, ताकि कम चोट लगे।

और पढ़ें: फारुक अब्दुल्ला का विवादित बयान, 'कश्मीर में आतंकियों की नई पीढ़ी आजादी के लिए लड़ रही है'

CRPF के जवानों को भी निर्देश दिया गया है कि वे प्रदर्शनकारियों के पैरों पर निशाना लगाएं, न कि ऊपर के हिस्से पर। एक अधिकारी ने कहा, 'हमने अपने जवानों से कहा कि पैरों पर फायर करें। डिफ्लेक्टर के इस्तेमाल से इस बात की सिर्फ 2 फीसदी आशंका होगी कि छर्रा ऊपरी हिस्से पर लगे, जबकि पहले यह आशंका 40 फीसदी होती थी।'

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir Protest CRPF pellet guns PAVA shells
Advertisment
Advertisment
Advertisment