Advertisment

जानें क्यों, Most Wanted जाकिर मूसा की मौत पर हो रही महिलाओं की सराहना

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, हम उस कौम के हैं जो युद्ध क्षेत्र में मरना पसंद करते हैं ना कि बिस्तर पर

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
जानें क्यों, Most Wanted जाकिर मूसा की मौत पर हो रही महिलाओं की सराहना

जाकिर मूसा (फाइल फोटो)

Advertisment

समाचार एजेंसी आईएएनएस की एक खबर में कश्मीर के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी कमांडर जाकिर मूसा के मारे जाने में एक महिला की भूमिका उजागर होने के बाद ट्विटर पर यूजर्स घाटी में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में महिलाओं को उनकी सकारात्मक भूमिका के लिए श्रेय दे रहे हैं. आईएएनएस की खबर (कश्मीर में लव, सेक्स और धोखा) की लिंक पोस्ट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "जैसे पंजाब में हुआ, यह कश्मीर की अवाम और महिलाएं हैं जो आतंकवादियों के खिलाफ हो रही हैं. आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर देने वालों में ये सबसे आगे हैं."

 कथित जिहाद के लिए उठाते हैं हथियार

यूजर ने लिखा, "यह पटकथा पंजाब से बहुत अलग नहीं है. कश्मीर बदल रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा, "ज्यादातर कथित जिहादियों की कहानी एक जैसी है. आतंकवादी बनना, कई प्रेमिकाएं बनाना और अंत में उनमें से एक द्वारा उनके बारे में (आतंकी के बारे में) जानकारी खुफिया एजेंसियों को देना. आश्चर्य होता है कि वे हथियार कथित जिहाद के लिए उठाते हैं या हमबिस्तर होने के लिए. एक अन्य यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "बुरहान की तरह जाकिर को भी उसकी प्रेमिका ने धोखा दिया. घाटी में आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की मौत भी ऐसे ही हुई थी. मूसा को सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की गोपनीय सूचना मिलने पर पिछले सप्ताह पुलवामा जिला में त्राल क्षेत्र के दादसासा गांव में तलाशी अभियान के दौरान मार गिराया था.

आतंकवादियों के मारे जाने का संबंध उनकी प्रेमिकाओं से जुड़ा है

अल कायदा से संबद्ध अंसार गजवतुल हिंद संगठन चलाने वाले आतंकवादी की मौजूदगी की महत्वपूर्ण जानकारी उसकी दो कथित प्रेमिकाओं में से एक ने दी थी. यह उसके एक समर्थक के उस दावे के विपरीत है जिसने ट्विटर पर लिखा, "हम उस कौम के हैं जो युद्ध क्षेत्र में मरना पसंद करते हैं ना कि बिस्तर पर." कश्मीर में कई आतंकवादियों के मारे जाने का संबंध उनकी पूर्व प्रेमिकाओं से जुड़ा है.

सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता

वहीं जम्मू एवं कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा कि अंसार गजवातुल हिंद के मुख्य कमांडर जाकिर मूसा के मारे जाने से कश्मीर में आतंकवाद की नई अवधारणा का अंत हो गया है. जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले में अपने दौरे से इतर मीडिया से बातचीत करते हुए अधिकारी ने जाकिर मूसा के मारे जाने को सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता बताया है.

Source : IANS

jammu-kashmir Terrorist Jihad most wanted burhan vani zakir moosa zakir moosa beloved
Advertisment
Advertisment