कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के भतीजे मुबशर आजाद जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए. गुलाम नबी आजाद लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं. वे लगातार कांग्रेस हाईकमान पर तीखा हमला करते रहे हैं. वह कांग्रेस के ‘जी -23’ समूह से जुड़े हैं. काफी समय से यह कहा जा रहा है कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. आजाद का पीएम नरेंद्र मोदी से नजदीकी संबंध है. लेकिन गुलाम नबी आजाद के पहले उनके भतीजे ने भाजपा ज्वॉइन कर इस संभावना को तेज कर दिया है कि निकट भविष्य में गुलाम नबी आजाद भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसपर कांग्रेस आलाकमान अपनी पैनी नजर बनाये हुए हैं. गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के उन जी-23 नेताओं में शामिल हैं, जो आलाकमान को पार्टी नेतृत्व के बदलाव को लेकर पत्र लिख चुके हैं. ऐसे में गुलाम नबी आजाद की रैलियों में आ रही भीड़ ने कांग्रेस की बेचैनी बढ़ा दी है.
आजाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से नाराज है. आजाद जम्मू-कश्मीर में सक्रिय है. अभी कुछ दिनों पहले ही वह जम्मू प्रांत के बनिहाल में अपनी पहली रैली की थी. उन्होंने तीन चरणों में लगभग एक दर्जन बैठकों को संबोधित किया. जोकि 4 दिसंबर को रामबन में समाप्त हुई.
यह भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक, कुछ देर बाद हुआ बहाल
आजाद अपनी रैलियों में कांग्रेस के खिलाफ भी बयानबाज़ी कर रहे हैं. वहीं भाजपा पर वो निशाना तो साध रहे हैं लेकिन सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा पर हमला करने से बच रहे हैं. इस बीच राजनीतिक गलियारों में यह भी खबरें हैं कि गुलाम नबी आज़ाद अपनी खुद की पार्टी लॉन्च कर सकते हैं.
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस का नेतृत्व इंदिरा या राजीव गांधी के विपरीत किसी भी आलोचना को बर्दाश्त नहीं करता है. पुंछ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 के होने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को 300 सीटें जीतता नहीं देख रहे हैं.