कश्मीर: मुहर्रम जुलूस से पहले अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मुहम्मद यासीन मलिक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कश्मीर: मुहर्रम जुलूस से पहले अलगाववादी नेता यासीन मलिक गिरफ्तार

यासीन मलिक (फाइल फोटो)

Advertisment

अलगाववादी संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मुहम्मद यासीन मलिक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

जेकेएलएफ सूत्रों ने कहा कि पुलिस का दल श्रीनगर के अबी गुजर इलाके में पहुंचा और मलिक व जेकेएलएफ के एक अन्य नेता बशीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों को श्रीनगर सेंट्रल जेल में रखा गया है। मलिक की गिरफ्तारी मुस्लिम महीने मुहर्रम के 10वें दिन (एक अक्टूबर) निकाले जाने वाले मुख्य मुहर्रम जुलूस से दो दिन पहले की गई है।

आपको बता दें कि प्रशासन मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर शुक्रवार को श्रीनगर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगा रखा है। मुहर्रम का यह जुलूस गुरु बाजार क्षेत्र से शुरू हो रहा है और दालगेट क्षेत्र में समाप्त होगा।

कश्मीर में अलगाववादी हिंसा शुरू होने के बाद से सरकार ने 1990 से ही जुलूस पर पाबंदी लगा रखी है।

और पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक की सालगिरह पर जम्मू-कश्मीर दौरे पर रक्षामंत्री

Source : IANS

kashmir Yasin Malik Muharram procession separatist
Advertisment
Advertisment
Advertisment