अमित शाह की गुपकार गैंग संबंधी टिप्पणी पर उमर अब्दुल्ला का पलटवार- मैं कुंठा समझ सकता हूं

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (PAGD) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा ‘गैंग’ करार दिए जाने पर मंगलवार को कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

author-image
Deepak Pandey
New Update
omar abdullah

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (PAGD) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा ‘गैंग’ करार दिए जाने पर मंगलवार को कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि यह, राजनीतिक गठबंधन द्वारा आगामी निकाय चुनाव लड़ने का निर्णय करने तथा भाजपा और उसके सहयोगियों के लिए खुला मैदान नहीं छोड़ने से उपजी कुंठा है. शाह के ट्वीट की श्रंखला पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम गैंग नहीं हैं अमितशाह जी, हम वैध राजनीतिक गठबंधन हैं जिसने चुनाव लड़े हैं और लड़ते रहेंगे और यही बात आपको परेशान कर रही है.

नवगठित जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी पर परोक्ष प्रहार करते हुए उमर अबदुल्ला ने कहा कि मैं माननीय गृहमंत्री के इस हमले के पीछे की कुंठा समझ सकता हूं. उन्हें बताया गया था कि यह गठबंधन चुनाव का बहिष्कार करने की तैयारी कर रहा है. इससे भाजपा और नवगठित दल को खुला मैदान मिल जाता. हमने उनकी उम्मीदें पूरी नहीं की. उन्होंने कहा कि केवल जम्मू कश्मीर के नेताओं को चुनाव में हिस्सा लेने एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए हिरासत में लिया जा सकता है और राष्ट्र-विरोधी कहा जा सकता है.

उन्होंने ट्वीट किया कि सच्चाई यह है कि जो भी भाजपा की विचाराधारा का विरोध करता है, उसे भ्रष्ट और राष्ट्रविरोधी करार दिया जाता है. इससे पहले शाह ने जम्मू कश्मीर में राजनीतिक दलों के गठबंधन को कथित तौर पर ‘गुपकर गैंग’ करार दिया और कहा कि वह देश के राष्ट्रीय हितों के विरुद्ध ‘अपावन वैश्विक गठबंधन’ है. शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस और ‘गुपकर गैंग’ जम्मू एवं कश्मीर को आतंक और उत्पात के युग में वापस ले जाना चाहते हैं. उ

न्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पीएजीडी के कदमों पर पार्टी का रुख साफ करने को कहा. पीएजीडी में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) समेत जम्मू-कश्मीर के विभिन्न दल शामिल हैं. कांग्रेस भी इस गठबंधन में शामिल हुई है. इस गठबंधन ने संविधान के अनुच्छेद 370 को बहाल करने की मांग की है, जो पूर्ववर्ती राज्य को विशेष दर्जा देता था.

शाह ने कहा कि गुपकर गैंग वैश्विक हो रहा है! वह जम्मू एवं कश्मीर में विदेशी ताकतों का हस्तक्षेप चाहता है. गुपकर गैंग तिरंगे का अपमान करता है. क्या सोनिया गांधी और राहुल गांधी गुपकर गैंग के ऐसे कदमों का समर्थन करते हैं? उन्हें देश की जनता के समक्ष अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए? उन्होंने कहा कि कांग्रेस और ‘गुपकर गैंग’ जम्मू एवं कश्मीर को आतंक और उत्पात के युग में वापस ले जाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाकर हमने वहां के दलितों, महिलाओं और आदिवासियों को जो अधिकार प्रदान किए हैं उन्हें वे वापस लेना चाहते हैं. यही कारण है कि उन्हें देश की जनता हर जगह से खारिज कर रही है. शाह ने जोर देकर कहा कि जम्मू एवं कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा. उन्होंने कहा कि भारत की जनता राष्ट्रीय हितों के खिलाफ बने ‘अपवित्र गठबंधन’ को बर्दाश्त नहीं करेगी. गुपकर गैंग या तो राष्ट्रीय भावना के अनुरूप चले नहीं तो देश की जनता उसे खारिज कर देगी.

Source : Bhasha

jammu-kashmir Omar abdullah amit shah comment gupkar alliance Gupkar Gang
Advertisment
Advertisment
Advertisment