नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को सरकार बनाने को लेकर राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने उपराज्यपाल से मुलाकात करके कांग्रेस, माकपा, आप और निर्दलीय विधायकों के समर्थन का पत्र सौंप दिया है. उपराज्यपाल से शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय करने का अनुरोध किया है.
यह एक लंबी प्रक्रिया होगी. एलजी पहले दस्तावेज राष्ट्रपति भवन में भेजेंगे. इसके बाद गृह मंत्रालय के पास जाएगा. उन्हें बताया गया है कि इसमें दो-तीन दिन का वक्त लगने वाला है. अगर मंगलवार से पहले यह सब हो जाता है तो बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह होगा.
ये भी पढ़ें: Belly Landing: क्या होती है बेली लैंडिंग, जिससे बची एयर इंडिया प्लेन में सवार 140 लोगों की जान, जरूर जानें
एनसी विधायक दल ने गुरुवार को उमर अब्दुल्ला को अपना नेता चुन लिया है. राजभवन जाने से पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा कि हमें उम्मीद है कि एनसी-कांग्रेस गठबंधन को वक्त मिलेगा ताकि हम दोस्तों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर सूचित किया जा सके.
उन्होंने कहा कि एनसी-कांग्रेस गठबंधन लोगों का दिल जीतेगा. उन्होंने कहा, जनता को समझाया गया था कि पथराव शुरू हो जाएगा और आतंकवाद बढ़ जाएगा, मगर उन्हें यह बात का अहसास नहीं था कि उनकी नौकरियां छीन ली गईं. उनकी जमीनें छीन ली गई हैं. सब गायब हो गया. मगर वे इसके बाद भी दुष्प्रचार में फंसे. उन्होंने कहा कि वह यह चाहते हैं कि सभी लोग जम्मू-कश्मीर में समृद्ध हों. लोगों की समस्याओं का समाधान हो.