Jammu Kashmir New CM: केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर को आज पहला मुख्यमंत्री मिल गया. नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके अलावा पांच विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में हाल ही में एक दशक बाद विधानसभा चुनाव हुए. जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 और कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली. केंद्र शासित राज्य में दोनों पार्टियों ने गठबंधन में चुनाव लड़ा. हालांकि, कांग्रेस उमर अब्दुल्ला की सरकार में शामिल नहीं हुई है और बाहर से समर्थन दे रही है.
सुरेंद्र चौधरी बने उपमुख्यमंत्री
जहां उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित राज्य के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं तो वहीं सुरेंद्र चौधरी उपमुख्यमंत्री बने हैं. उन्होंने भी बुधवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली. इसके अलावा, सकीना इट्टू और जावेद राणा को भी मंत्री बनाया गया है. उमर अब्दुल्ला की कैबिनेट में कुल पांच मंत्री शामिल हैं. इनमें रफियाबाद से विधायक जावेद डार, डीएच पोरा की विधायक सकीना इट्टू, मेंढर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे जावेद राणा, नौशेरा के विधायक सुरेंद्र चौधरी और छंब विधायक सतीश शर्मा का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें: Breaking News: आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का कहर, विजयवाड़ा में महिला हॉस्टल की दीवार गिरी, कई वाहन क्षतिग्रस्त
#WATCH | Omar Abdullah takes oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir.
— ANI (@ANI) October 16, 2024
The leaders from INDIA bloc including Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, Congress leader Priyanka Gandhi Vadra, JKNC chief Farooq Abdullah, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav, PDP chief Mehbooba Mufti, AAP… pic.twitter.com/IA2ttvCwEJ
उमर सरकार में क्यों शामिल नहीं हुई कांग्रेस
जम्मू-कश्मीर में आज उमर अब्दुल्ला की सरकार बन गई, लेकिन गठबंधन के साथ चुनाव लड़ी कांग्रेस सरकार का हिस्सा नहीं है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने केंद्र से जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की पुरजोर मांग की है.
ये भी पढ़ें: दिवाली पर रिजर्वेशन की टेंशन हुई खत्म, बिना टिकट भी कर सकते हैं रेल में यात्रा, नियमों में हुआ बदलाव
#WATCH | J&K: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi and party leader Priyanka Gandhi Vadra arrived at Sher-i-Kashmir International Conference Centre (SKICC) in Srinagar to attend the swearing-in ceremony of Omar Abdullah as the Chief Minister of Jammu and Kashmir.
— ANI (@ANI) October 16, 2024
(Earlier… pic.twitter.com/gE9BILQnED
साथ ही प्रधानमंत्री ने भी सार्वजनिक बैठकों में बार-बार यही वादा किया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया है. इसलिए हम नाखुश है जिसके चलते फिलहाल हम सरकार में शामिल नहीं हो रहे हैं. जेकेपीसीसी प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ाई जारी रखेगी.
ये भी पढ़ें: तबाही का अलर्ट! दिन में छा गया अंधेरा, 18 अक्तूबर तक घरों में कैद हो जाएंगे लोग, 4 दिनों का राशन-पानी भरने की चेतावनी
Jammu and Kashmir Pradesh Congress Committee (JKPCC) Chief Tariq Hameed Karra today said that Congress Party is not joining the Ministry in Jammu and Kashmir government at the moment. Congress has strongly demanded from the Centre to restore Statehood to J&K, besides the Prime… pic.twitter.com/Ef4ytExLjy
— ANI (@ANI) October 16, 2024
शपथ ग्रहण में शामिल हुए ये नेता
उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कई नेता श्रीनगर पहुंचे. इनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, अखिलेश यादव, संजय सिंह का नाम शामिल है.