Jammu हमलों में पाक SSG का हाथ, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन 'सर्प विनाश'

जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद का बड़ा दावा है कि जम्मू के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे हमलों के पीछे पाकिस्तान एसएसजी के जीओसी आदिल रहमानी का हाथ है. 600 एसएसजी कमांडो को इस काम के लिए चुना गया है, जिसमें से कई अंदर आ चुके हैं और कुछ अंदर आने की कोशिश कर रहे हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Jammu and Kashmir

जम्मू और कश्मीर

Advertisment

Jammu-Kashmir:  जम्मू हमलों को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस के पूर्व डीजी एसपी वैद ने बड़ा बड़ा दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना की एसएसजी यूनिट हमलों को अंजाम दे रही है. उन्होंने कहा कि एसएसजी के जवान आतंकी ग्रुप में शामिल हैं. 

यह खबर भी पढ़ें-  क्या सांप की आंख में खिंच जाता है हत्यारे का फोटो, क्या कहती है साइंस?

स्थानीय स्लीपर सेल्स को एक्टिवेट किया गया

जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद का बड़ा दावा है कि जम्मू के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे हमलों के पीछे पाकिस्तान एसएसजी के जीओसी आदिल रहमानी का हाथ है. 600 एसएसजी कमांडो को इस काम के लिए चुना गया है, जिसमें से कई अंदर आ चुके हैं और कुछ अंदर आने की कोशिश कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट कर्नल शाहिद सलीम अंदर आने में कामयाब रहा है और पूरे ऑपरेशन को डायरेक्ट कर रहा है. स्थानीय स्लीपर सेल्स को एक्टिवेट किया गया है और 2 एसएसजी की और बटालियन भी तैयार रखी गई हैं. 

यह खबर भी पढ़ें-  Bank Holidays 2024: 31 जुलाई से पहले निपटा लें अपने काम, अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

सेना के साथ पुलिस और बीएसएफ के भी ऑपरेशन जारी

वहीं सुरक्षा बलों को मिल रहे इनपुट के बाद सेना के साथ पुलिस और बीएसएफ के भी ऑपरेशन जारी हैं. सेना ने ऑपरेशन सर्प विनाश की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत 3000 सैनिकों और स्पेशल फोर्सेस को पुनः तैनात किया गया है. 50 से ज्यादा पहाड़ियों पर स्ट्रैटेजिक पॉइंट को पहचान लिया गया है, जहां सेना के कैंप बनाए जा रहे हैं. सेना ने कई लोकेशन पर नई क्विक रिएक्शन टीम तैनात कर दी है. केंद्र सरकार ने बीएसएफ की दो नई बटालियन को उड़ीसा से जम्मू भेजा है, जिसमें 2000 जवान हैं. इन जवानों को सांबा, कठुआ और पंजाब से सटे बॉर्डर पर सुरक्षा की दूसरी ग्रिड को मजबूत बनाने के लिए भेजा जा रहा है. इसके साथ जम्मू कश्मीर पुलिस और पंजाब पुलिस लगातार बॉर्डर से सटे संवेदनशील इलाकों और नदी-नालों के इलाकों में आतंकियों के रूट ऑफ टनल को लेकर विशेष अभियान चला रही है.

Jammu and Kashmir jammu attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment