नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर

पाकिस्तान में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सेना ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर
Advertisment

पाकिस्तान में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सेना ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना ने शाम आठ बजे के करीब नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे पुंछ जिले में भारी गोलीबारी की।

भारतीय सेना भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। गोलीबारी में हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद यह पहला सीजफायर है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को ही भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों का दौरा किया। इसके अलावा उन्होंने संचालन सामरिक तैयारियों व संपूर्ण सुरक्षा हालात की समीक्षा की।

इसे भी पढ़ें: मिसाइल परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया की धमकी, कहा- अमेरिका के हर शहर तक होगी पहुंच

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि जनरल रावत ने उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू के साथ व्हाइट नाइट कॉर्प का दौरा किया और कूटनीतिक तैयारियों व कॉर्प्स जोन में सुरक्षा के मौजूदा हालात का जायजा लिया।

इसे भी पढ़ें: शाहिद खाकन अब्बासी बने पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री, 45 दिनों तक संभालेंगे काम-काज

Source : News Nation Bureau

Pakistan violates ceasefire
Advertisment
Advertisment
Advertisment