केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) अपने तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. कश्मीर दौरे के अंतिम दिन उन्होंने पाकिस्तान को आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ( Union Home Minister Amit Shah in Jammu ) के दौरे के दौरान खुफिया एजेंसियों ने पाक एजेंसी आईएसआई की साजिश का बड़ा खुलासा किया है. जानकारी सामने आई है कि आईएसआई फॉरेन टेररिस्ट के जरिए भारत में फिदायीन अटैक की प्लानिंग कर रही थी.
Some people are raising questions about security. Between 2004-14, 2081 ppl lost their lives, 208 ppl per yr killed. From 2014 to Sep 2021, 239 ppl lost their lives. We're not satisfied as we want to build a situation where nobody loses their lives & terrorism completely ends: HM pic.twitter.com/Y6vovLPTOw
— ANI (@ANI) October 24, 2021
खुफिया एजेंसियों को फिदायीन अटैक के बारे में स्पेसिफिक इनपुट मिला है, इस संबंध में 3 रिपोर्ट मिली है जिसमें एक रिपोर्ट बताती है तीन आतंकियों के ग्रुप को टास्क दिया गया है कि वह गृह मंत्री के दौरे से पहले या दौरे के दौरान जम्मू कश्मीर में फिदायीन अटैक करें, दूसरी रिपोर्ट बताती है कि इस फिदायीन अटैक में 1 फॉरेन टेररिस्ट होगा और दूसरा लोकल आतंकी शामिल रहेगा, तीसरी रिपोर्ट में यह कहा गया है कि यह अटैक आइटीबीपी के पंथा चौक पर हो सकता है, इन तीनों रिपोर्ट के हवाले से तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने और सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है साथ ही लोकल पुलिस, जीआरपी और अन्य एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है
21 और 22 अक्टूबर की रात पाकिस्तान बॉर्डर से सटे कंधा एरिया में ak-47 राइफल ग्रेनेड और आठ से 10 किलो नारकोटिक्स ( नशीले पदार्थ) गिराने के मामले में खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि ये हथियार और ड्रग्स राजौरी और पुंछ डिस्टिक के आंतरिक इलाकों में सप्लाई किए जाने थे, इसके पीछे अज्ञात पाक तंजीम के तीन आतंकवादियों का ग्रुप है। इस इनपुट के साथ भी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी किया गया है।