जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir News in Hindi ) की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ( PDP chief Mehbooba Mufti ) ने आज यानी बुधवार को मोहम्मद अली जिन्ना ( Muhammad Ali Jinnah ) को लेकर बड़ा बयान दिया है. PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti ) ने जम्मू में कहा कि जिन्ना जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई सभी के साथ मिलकर लड़ी भारत को आज़ाद करने के लिए। मगर हमें उनसे एक शिकायत है कि उन्होंने हमारे देश का बंटवारा किया। आज हम जिन्ना का नाम लेने से गुरेज करते हैं क्यूं? कहते हैं उन्होंने भारत का बंटवारा कर दिया.
यह खबर भी पढ़ें- Omicron को लेकर दिल्ली में नई गाइडलाइंस जारी, जानें क्या हैं नए नियम?
We blame Jinnah who fought the freedom struggle along with JL Nehru, Gandhi ji, Sardar Patel, Sir Sayyid Ahmad Khan & Ambedkar ji to make India independent. But we have one complaint that he divided our country & we avoid taking his name today: PDP chief Mehbooba Mufti, in Jammu pic.twitter.com/9pwPTtkTCV
— ANI (@ANI) December 22, 2021
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आप देखेंगे आज हज़ारों जिन्ना हैं। ज़मीन का बंटवारा तो हो गया, ये लोग इंसानों का बंटवारा करते हैं। ये वो लोग हैं जिन्होंने आज़ादी में कोई योगदान नहीं दिया। ये लोग उस वक़्त अंग्रेजों के तलवे चाटते थे। आज ये लोग हमें देशभक्ति सिखाते हैं.
They say he divided India&separated Hindus-Muslims. But you'll find thousands of Jinnah who not only divide the land but also the people. They're people who made no contribution towards freedom. They were licking boots of the British&today they teach us patriotism: Mehbooba Mufti pic.twitter.com/NuiL9Otnso
— ANI (@ANI) December 22, 2021
यह खबर भी पढ़ें- अश्लील फोटो खींच ब्लैकमेल करता था युवक, लड़कियों ने दी दिल दहलाने वाली सजा
आज पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती का एक अलग अंदाज दिखाई दिया. उन्होने पाकिस्तान के बारे में बोलते हुए कहा कि वहां जब बच्चों के हाथ में किताबे होनी चाहिए थी. बंदूकें थमा दी जाती है. कुछ समय पहले पड़ौसी मुल्क में एक जनरल आया था. उसने कहा था वह वहां असली इस्लाम कायम कर देगा. लेकिन धर्म के नाम की शिक्षा देकर नफरत फैलाने के अलावा कुछ नहीं किया. जिसका खामियाजा आज तक देश उठा रहा है.
Source : News Nation Bureau