Advertisment

राहुल गांधी की मौजूदगी में पीडीपी के पूर्व नेता तारिक कर्रा कांग्रेस में शामिल

पीडीपी छोड़ने के पांच महीने बाद सांसद तारिक हमीद कर्रा शनिवार को यहां कांग्रेस में शामिल हो गए। इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
राहुल गांधी की मौजूदगी में पीडीपी के पूर्व नेता तारिक कर्रा कांग्रेस में शामिल

तारिक हमीद कर्रा का स्वागत करते हुए राहुल गांधी

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) छोड़ने के पांच महीने बाद सांसद तारिक हमीद कर्रा शनिवार को यहां कांग्रेस में शामिल हो गए। इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। कर्रा ने जम्मू-कश्मीर के हालत से गलत तरीके से निपटने का केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है।

Advertisment

कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कर्रा ने कहा, 'जब हमने 1999 में पीडीपी बनाई थी, हमारी बुनियादी घोषणा फासिस्ट ताकतों के खिलाफ थी और यह कि हम राज्य को किस तरह निद्रा से बाहर निकालें।'

उन्होंने कहा, 'लेकिन 2014 के विधानसभा चुनाव बाद पीडीपी ने (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) से हाथ मिला लिया, जिनकी ध्रुवीकरण की राजनीति के खिलाफ उसने वोट मांगे थे।'

कर्रा ने कहा, 'उस निर्णय के कारण मुझे मजबूरन पार्टी से दूर होना पड़ा।'

Advertisment

कर्रा ने यह भी कहा कि उन्होंने तब भी पीडीपी से दूरी बनाने की कोशिश की थी, जब मुफ्ती मोहम्मद सईद मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें चेताना और सुझाव देना शुरू कर दिया था।'

विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे कहा था कि यह राज्य और भारतीय राजनीति के हित में नहीं है कि हम इस तरह के लोगों और इस तरह की पार्टियों को जगह दें, जो आजादी के पहले से ही देश के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने में लगे हुए हैं।' उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह 2016 में राज्य के हालात से ठीक से नहीं निपट पाई।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'कश्मीर में जब 2016 में अशांति शुरू हुई, तब भाजपा-पीडीपी सरकार हालात और राज्य के लोगों से ठीक से निपट नहीं पाई।' कर्रा ने आरोप लगाया, 'उन्होंने लोगों को जेल में डाले, लोगों की हत्याएं की और यहां तक कि बच्चों को अंधा बनाया।'

और पढ़ें: राहुल बोले, पीएम मोदी ने 'दिलवाले' के शाहरूख की तरह अच्छे दिन का वादा किया, ढाई साल बाद शोले का 'गब्बर' आ गया

कर्रा ने कहा, 'इसलिए मेरी अंतरात्मा ने इजाजत नहीं दी कि मैं पीडीपी में बना रहूं और मैंने इस्तीफा दे दिया।' कर्रा ने 16 सितंबर, 2016 को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

Advertisment

और पढ़ें: बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा बोले, केंद्र सरकार कश्मीर मुद्दे का निकाले हल, जल्द शुरु करे बातचीत

Source : IANS

rahul gandhi jammu-kashmir congress PDP Tariq Hameed Karra
Advertisment
Advertisment