जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सार्वजनिक स्थानों पर भीख मांगने वाले व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह आदेश बुधवार को जारी किया गया. श्रीनगर के जिलाधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी ने जम्मू एवं कश्मीर भीख रोकथाम अधिनियम के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए , सार्वजनिक स्थानों पर भीख मांगने वाले लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. साथ ही खैरात लेने के लिए अपने घाव, चोट, शारीरिक विकृति या किसी बीमारी का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
और पढ़ें: Jammu-Kashmir : पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता इमरान रजा अंसारी के ठिकाने पर Income Text का छापा
पुलिस को भी इस आदेश का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है. श्रीनगर में सार्वजनिक स्थानों पर भीख मांगना परेशानी का सबब बन गया है, खासतौर पर गर्मियों के महीनों में. राज्य के बाहर से भिखारी यहां आकर भीख मांगते हैं.
Source : IANS