Amarnath Yatra: अमरनाथ में हादसा, 300 फीट गहरी खाई में गिरने से तीर्थयात्री की मौत

Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा से लौटते वक्त एक तीर्थयात्री की खाई में गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय एक तीर्थयात्री अमरनाथ गुफा से वापस लौटते वक्त शुक्रवार देर रात 300 फीट गहरी खाई में गिर गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, तीर्थयात्री के खाई में गिरने के खबर के बाद माउंटेन रेस्क्यू टीम और सेना के जवानों ने तीर्थयात्री को खाई से निकाल लिया, लेकिन बाद में उसने दम तोड़ दिया.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
amarnath yatra

अमरनाथ यात्रा से लौट रहे शख्स की खाई में गिरने से मौत( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा से लौटते वक्त एक तीर्थयात्री की खाई में गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय एक तीर्थयात्री अमरनाथ गुफा से वापस लौटते वक्त शुक्रवार देर रात 300 फीट गहरी खाई में गिर गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, तीर्थयात्री के खाई में गिरने के खबर के बाद माउंटेन रेस्क्यू टीम और सेना के जवानों ने तीर्थयात्री को खाई से निकाल लिया, लेकिन बाद में उसने दम तोड़ दिया.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि मृतक की पहचान विजय कुमार शाह के रूप में हुई. जो बिहार के रोहतास जिले के तुम्बा गांव का रहने वाला था. मिली जानकारी के मुताबिक, अमरनाथ गुफा से लौटते वक्त कालीमाता के पास विजय कुमार का पैर फिसल गया और वह 300 फीट गहरी खाई में गिर गए. इसके बाद उन्हें निकालने रेस्क्यू टीम ने खाई से बाहर निकाल लिया. लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण उन्होने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: Weather Update: सुबह की बारिश ने Delhi-NCR को भिगोया, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि बिहार के रोहतास जिले के तुम्बा गांव के रहने वाले तीर्थयात्री विजय कुमार शाह और एक अन्य यात्री ममता कुमारी पवित्र गुफा से लौटते वक्त कालीमाता के के पास फिसल गए और 300 फीट नीचे गिर गए. जिन्हें माउंटेन रेस्क्यू टीम और भारतीय सेना ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बचा लिया लेकिन बाद में विजय कुमार की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: फिर मॉब लिंचिंग! एक की मौत.. दो बुरी तरह घायल.. 10 हिरासत में

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment
Advertisment