कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकियों ने बुधवार देर शाम बीजेपी के जिलाध्यक्ष वसीम बारी की उनके पिता और भाई के साथ हत्या कर दी. इस घटना से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेता की हत्या के बारे में फोन पर जानकारी ली. प्रधानमंत्री मोदी ने वसीम के परिवार के प्रति सांत्वना भी व्यक्त की. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
Over the telephone, PM @narendramodi enquired about the gruesome killing of Wasim Bari. He also extended condolences to the family of Wasim.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) July 8, 2020
जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने रात को बीजेपी के बांदीपोरा के जिला प्रधान शेख वसीम बरी उसके पिता बशीर अहमद तथा भाई उमर बरी पर घर के बाहर हमला किया. अचानक आए आतंकियों ने तीनों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हमला करने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने वसीम की सुरक्षा में लगे आठ पीएसओ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, 'पीएम मोदी ने फोन पर वसीम बारी की हत्या के बारे में जानकारी ली है. उन्होंने वसीम के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं.'
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी वसीम की मौत पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, 'हमने बांदीपोरा में शेख वसीम बारी, उनके पिता और भाई को खो दिया. ये पार्टी के लिए बड़ी क्षति है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. पूरी पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है. मैं सुनिश्चित करता हूं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
We lost Sheikh Waseem Bari,his father & brother in Bandipora, J&K today in a cowardly attack on them.This is a huge loss for the party. My deepest condolences are with the family.The entire Party stands with the bereaved family. I assure that their sacrifice will not go in vain.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 8, 2020
नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की और वसीम की मौत पर दुख जताया. उमर ने ट्वीट किया, 'बांदीपोरा में बीजेपी के पदाधिकारियों और उनके पिता पर जानलेवा आतंकी हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इस मुश्किल समय में मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ हैं.'
Sorry to hear about the murderous terror attack on the BJP functionaries & their father in Bandipore earlier this evening. I condemn the attack. My condolences to their families in this time of grief. Sadly the violent targeting of mainstream political workers continues unabated.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 8, 2020
Source : News Nation Bureau