Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आज (सोमवार) सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गया. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा के निहामा इलाके में दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है. जानकारी के मुताबिक, निहामा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं. उसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंक की और ये मुठभेड़ में बदल गया. बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकी मौजूद है जो किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
ये भी पढ़ें: Weather Today: दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी.. तो हैदराबाद में बारिश की संभावना, जानें क्या है आज देशभर में मौसम का मिजाज
कश्मीर जोन पुलिस ने किया ट्वीट
कश्मीर जोन पुलिस ने पुलवामा एनकाउंट के बारे में जानकारी दी. कश्मीर पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर कहा, पुलवामा के निहामा में एनकाउंटर जारी है. पुलिस और सुरक्षाबल अपने काम पर लगे हुए हैं."
बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर जोन पुलिस और सेना ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए थे. तब सुरक्षा बलों ने जानकारी दी कि ये हथियार ऑपरेशन कोट नाला के तहत बरामद किए गए थे. बता दें कि कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के खात्मे के लिए सुरक्षा बल मुश्तैदी से तैनात हैं. सुरक्षा बलों की सतर्कता चलते ही घाटी में आतंकी अपनी नापाक हरकतों में कामयाब नहीं हो पाते हैं. हालांकि इस दौरान कई बार वह सुरक्षा बलों से भिड़ जाते हैं और मारे जाते हैं.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 13 लोगों की मौत, 15 घायल
HIGHLIGHTS
- पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
- सुरक्षा बलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा
- पुलवामा के निहामा इलाके में चल रहा है एनकाउंटर
Source : News Nation Bureau