Jammu-Kashmir: जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियो को मार गिराया है. ताजा जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकाबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को गोलीबारी का जवाब दिया. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाकर्मियों की गोली से आतंकियों की मौत हो गई.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुरक्षाबल पिछले कई घंटों से जम्मू और कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर की छिटपुट घटनाएं भी सामने आ रही हैं. इससे पहले कश्मीर के डोडा जिले में कास्तीगढ़ में एनकाउंटर हुआ था. इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान शहीद हो गया था. इससे पहले कटरा के रेजिडेंशियल इलाके में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों को मां वैष्णों देवी मंदिर लेकर जा रही बस को निशाना बनाया था. आतंकियों बस में सवार तीर्थयात्रियों पर हमला कर दिया था, जिसमें एक नाबालिग समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 41 लोग घायल हो गए थे.
Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, 2 आतंकी ढेर यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau