Advertisment

बारामूला में सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों समेत 5 को किया ढेर

बारामूला एनकाउंटर में लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू मारा गया है. वह हाल ही में बडगाम जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ और उसके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या समेत नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की कई हत्याओं में शामिल था.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
baramulla

बारामूला एनकाउंटर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है. इसमें दो लश्कर के आतंकी और तीन स्थानीय दहशतगर्द हैं. मारे गए लश्कर का कमांडर यूसफ कांतरू भी शामिल है. यूसफ के अलावा फैजल, हिलाल, उस्मान, फैजान को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. इससे पहले आईजीपी कश्मीर ने बताया था कि बारामूला एनकाउंटर में लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू मारा गया है. वह हाल ही में बडगाम जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ और उसके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या समेत नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की कई हत्याओं में शामिल था. उन्होंने इसे एक बड़ी सफलता बताया था.

यह भी पढ़ें : UP में Yogi Sarkar देगी साधु-संत, पुरोहितों और पुजारियों को Salary

इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया था कि यह मुठभेड़ मालवा इलाके में चल रही थी. यहां शुरुआत में ही तीन सैनिकों को चोट आ गई. हालांकि बाद में ऑपरेशन में तेजी आई और फिर सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. एक अकेले एनकाउंटर में पांच आतंकियों को मार गिराया गया.

पिछले कुछ दिनों से लगातार घाटी में सुरक्षाबलों और आतंकियों को बीच ऐसे ही मुठभेड़ का दौर जारी है. आतंकियों द्वारा एक तय रणनीति के तहत टारगेट किलिंग को भी अंजाम दिया जा रहा है. कभी सरपंच को निशाना बना रहे हैं तो कभी कश्मीर में रह रहे बाहरी लोगों पर हमला हो रहा है.

jammu-kashmir security forces Lashkar Baramulla 5 terrorists arrested
Advertisment
Advertisment