जम्मू-कश्मीर : अलगाववादियों के बंद से जनजीवन प्रभावित

आसिया अंद्राबी और उनकी दो सहयोगी फहमीदा सोफी और नाहिदा नसरीन को राजद्रोह के मामले में श्रीनगर सेंट्रल जेल से दिल्ली ले जाया गया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर : अलगाववादियों के बंद से जनजीवन प्रभावित

(सांकेतिक चित्र)

Advertisment

अलगाववादी महिला नेता आसिया अंद्राबी को श्रीनगर से दिल्ली ले जाने के विरोध में अलगाववादियों द्वारा शनिवार को आहूत बंद से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख और यासीन मलिक के नेतृत्व में संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने दुख्तारन ए-मिल्लत की प्रमुख अंद्राबी को एनआईए द्वारा शुक्रवार को दिल्ली ले जाने के विरोध में बंद का आह्वान किया।

आसिया अंद्राबी और उनकी दो सहयोगी फहमीदा सोफी और नाहिदा नसरीन को राजद्रोह के मामले में श्रीनगर सेंट्रल जेल से दिल्ली ले जाया गया।

दिल्ली में पटियाला हाउस कोर्ट ने तीनों को 16 जुलाई तक 10 दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया।

गिलानी और मीरवाइज उमर को घर में नजरबंद कर दिया गया जबकि मलिक को निवारक हिरासत में लिया गया है।

श्रीनगर और घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों में दुकानें, सार्वजनिक परिवहन और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं।

और पढ़ें: सुनंदा पुष्कर मौत मामला: शशि थरूर को दिल्ली कोर्ट से मिली जमानत

Source : IANS

Jammu and Kashmir separatist
Advertisment
Advertisment
Advertisment