जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को शुक्रवार को यहां घर में नजरबंद रखा है. यहां सोमवार को रिजवान असद पंडित (28) की हिरासत में मौत हो गई थी, जिसके विरोध में अलगाववादियों ने जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. प्रशासन ने इसी के मद्देनजर मिरवाइज को घर में नजरबंद किया है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अली मुहम्मद सागर, नासिर सोगामी और अन्य ने पंडित की हत्या के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को एक प्रदर्शन मार्च निकाला था.
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अवंतीपुर में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, आतंकी मामले में पकड़ा गया था
पुलिस के अनुसार, पंडित को आतंकवाद से जुड़े मामले में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के अनुसार, पंडित को आतंकवाद से जुड़े मामले में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के साथ-साथ विभागिय जांच भी चल रहा है. पुलिस का कहना है कि उसे हिरासत में लिया गया था, वह संदिग्ध आतंकी था उसके तार आतंकवाद से जुड़े थे. हम तथ्यों का पता लगा रहे हैं कि उसकी मौत कैसे हुई है.
Source : News Nation Bureau