जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज बदल गया है, यहां जमकर बर्फबारी हुई. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद देर रात जम्मू-श्रीनगर नैशनल हाइवे पर जवाहर टनल के पास बर्फबारी शुरू हो गई है, जिसके बाद हाइवे को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है.
ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, जवाहर टनल के पास 4 इंच से ज्यादा बर्फबारी होने की वजह से सड़क पर काफी फिसलन हो गई है. एहतियात के तौर श्रीनगर से जम्मू के से आने वाले ट्रैफिक को ससपेंड कर दिया गया है.
और पढ़ें: केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद, बर्फबारी के कारण CM योगी और त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ में फंसे
वहीं अचानक बर्फबारी चलते सैकड़ों गाड़ियां को रास्ते में ही रोक दिया गया. हालांकि ट्रैफिक पुलिस की हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि रोकी गई सभी गाड़ियां किसी तरह से हाइवे से निकाला जाए. इसके साथ ही हाइवे को क्रेन के ज़रिए साथ-साथ साफ भी किया जा रहा है.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में आने वाले दिनो में पारा और भी ज्यादा कम होगा. फिलहाल ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में पारा माइनस में रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. इसके अलावा लोगों को और प्रशासन को भी आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है.
Source : News Nation Bureau