पूरे उत्तर भारत में जारी शीत लहर के चलते अधिकतर भागों में ठंड का प्रकोप बरकरार रहा. इस बीच दिल्ली की सर्दी से त्रस्त सोनम वांगचुक ने लद्दाख के सोलर पैनल को सराहा है. इंजीनियर से शिक्षा सुधारक बने सोनम वांगचुक ने ट्वीट कर कहा कि Passive Solar और Earth Buildings की वजह से लद्दाख में भी टीशर्ट पहना हूं. अब लोगों को लद्दाख की सर्दी से बचने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा.
सोनम वांगचुक ने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली के ठंड से लद्दाख के अपने गर्म कमरे में आना 'निर्वाणा' की तरह है. इस मौसम में दिल्ली में टीशर्ट पहनने की कभी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. एक समय था जब लद्दाख के लोग सर्दी के मौसम में दिल्ली प्रवास पर जाते थे. लेकिन अब समय बदल चुका है. लद्दाख में लगाए गए Passive Solar और Earth Buildings के लिए धन्यवाद. यहां बाहर का तापमान -15 डिग्री है और अंदर का तापमान +24 डिग्री सेल्सियस है.
It's Nirvana to be back to warmth of my Ladakhi room from cold Delhi... could never imagine wearing a tshirt there.
There was a time when Ladakhi people wd migrate to Delhi for winters...
Not anymore, thanks to our #PassiveSolar #EarthBuildings.
Outside min : -15 C
Inside:+24 C pic.twitter.com/myMvMSRlQO— Sonam Wangchuk (@Wangchuk66) December 19, 2020
पूरे उत्तर भारत में पारा लुढ़का, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा
पूरे उत्तर भारत में जारी शीत लहर के चलते शनिवार को भी अधिकतर भागों में ठंड का प्रकोप बरकरार रहा. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 3.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसी तरह, श्रीनगर में भी इस मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, हिमाचल प्रदेश के केलांग में तापमान शून्य से नीचे 12.1 डिग्री सेल्सियस पर चला गया.
मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश में भी शीत लहर का प्रकोप जारी है. इसके मुताबिक, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्र, मेघालय और त्रिपुरा में कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. इससे पहले आईएमडी ने कहा कि उत्तर भारत में अगले सप्ताह भी रात का तापमान सामान्य से कम बना रहेगा.
पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर तेज हुई और आदमपुर में पारा शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे तक लुढ़क गया जोकि दोनों राज्यों में सबसे कम दर्ज किया गया. उधर, राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम व चुरू में शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इसी तरह, उत्तर प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में भी कड़ाके की सर्दी का सितम जारी रहा.
उन्होंने 17-24 दिसंबर और 24-30 दिसंबर के पूर्वानुमान को लेकर कहा कि उत्तर-पश्चिम, मध्य एवं पूर्वी भारत के अधिकतर भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-6 डिग्री सेल्सियस नीचे रह सकता है. आईएमडी की ओर से बताया गया कि बर्फ से ढंके पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से चलने वाली बर्फीली हवाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी में शीत लहर का प्रकोप जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 3.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
Source : News Nation Bureau