जम्मू: पीडीपी दफ्तर पर हल्ला बोल, प्रदर्शनकारियों ने दफ्तर में लहराया तिरंगा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती के खिलाफ देशभर में गुस्सा है. ये गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है

author-image
nitu pandey
New Update
pdp

पीडीपी दफ्तर पर हल्ला बोल, प्रदर्शनकारियों ने दफ्तर में लहराया तिरंगा( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

Advertisment

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती के खिलाफ देशभर में गुस्सा है. ये गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. जम्मू में सोमवार को एक बार फिर से महबूबा के तिरंगे झंडे को लेकर दिए बयान के खिलाफ पीडीपी कार्यालय पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रदर्शनकारियों की भीड़ उमड़ी.

भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बीजेपी ने जम्मू में विलास दिवस के मौके पर गुपकार गैंग को जवाब देने के लिए तिरंगा रैली का आयोजन किया. जिसमे बीजेपी के सैंकड़ो कार्यकर्ता तिरंगा झंडा लेकर शामिल होने पहुंचे.

publive-image

तिरंगा रैली के साथ-साथ प्रदर्शनकारियों के एक दल ने पीडीपी के ऑफिस पर धावा बोल दिया और पुलिस से  भीड़ गए. पुलिस से भिड़ने के बावजूद कई प्रदर्शकारी पीडीपी दफ्तर के ऊपर चढ़ गए और पीडीपी के झंडे के ऊपर तिरंगा झंडा लगा दिया.

इसे भी पढ़ें: जनता को लग सकता है महंगाई का एक और झटका, पेट्रोल-डीजल के बढ़ सकते हैं दाम

publive-image

पीडीपी कार्यालय में पुलिस के लिए मुश्किल तब खड़ी हो गई जब एक कश्मीरी पंडित महिला हाथों में तिरंगा लेकर कार्यालय के बाहर नारे लगाते हुए पहुंच गई और पीडीपी के कार्यालय में झंडा लगाने की ज़िद पर अड़ गई. महिला का नाम सुनीता रैना था. सुनीता वो ही महिला है जिन्होंने 2017 में कश्मीर के लाल चौक में झंडा लहराया था जिसके बाद वो लोगों की नज़रों में आई थी. आज फिर उन्होंने तिरंगा झंडा लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनको इसकी इजाजत नहीं दी.

publive-image

विलय दिवस के मौके पर बीजेपी के शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महाराजा हरिसिंह पार्क जाकर उनको नमन किया. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा गुपकर गैंग की किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. प्रदेश के लोगों ने अपने खून देकर 370 को जम्मू-कश्मीर से हटाया है ऐसे में जो लोग 370 को लेकर और तिरंगे को लेकर बोलेंगे उन्हें घसीट कर पाकिस्तान भेज दिया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir Mehbooba Mufti PDP Office protesters waved tricolor
Advertisment
Advertisment
Advertisment