कश्मीर घाटी के श्रीनगर, सोपोर, अनंतनाग और कुपवाड़ा में बुधवार को ईद की नमाज के बाद पत्थरबाज युवकों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष शुरू हो गया. श्रीनगर के नौहट्टा क्षेत्र में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में ईद की नमाज के बाद वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए भारत और पाकिस्तान को आमने-सामने बैठकर बात करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- नई सरकार में गृह मंत्रालय सबसे ज्यादा एक्टिव, लगातार बड़ी बैठकें कर रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह
मीरवाइज उमर ने कहा, "हमारे लोगों ने बड़े बलिदान दिए हैं और जब तक भारत और पाकिस्तान सार्थक वार्ता नहीं करते, यह समस्या जारी रहेगी." ईद की नमाज के तुरंत बाद दर्जनों युवकों ने विभिन्न आतंकवादी संगठनों के झंडों को लेकर सड़क पर जुलूस निकाला. प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका जिसके बाद झड़प शुरू हो गई और इसमें कथित रूप से कई युवकों के घायल होने की खबर है. सोपोर, अनंतनाग और कुपवाड़ा में भी ऐसे ही प्रदर्शन होने की खबर है.
Source : IANS