श्रीनगर : अस्पताल से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी गिरफ्तार

गिरफ्तार आतंकवादी दानिश हनीफ श्रीनगर जिला के नातिओपोरा क्षेत्र का रहने वाला है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
श्रीनगर : अस्पताल से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

श्रीनगर में बुधवार को एक निजी अस्पताल से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक स्थानीय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार किया गया आतंकवादी दानिश हनीफ श्रीनगर जिला के नातिओपोरा क्षेत्र का रहने वाला है. उसे राजबाग क्षेत्र में स्थित अस्पताल से हिरासत में लिया गया जहां उसका इलाज चल रहा था. इससे पहले भी 1 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. दोनों ओर से लगातार गोलीबारी हो रही थी. जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकवादियों को मार गिराया था. हालांकि, अभी तक इन आतंकियों की पहचना नहीं हो सकी थी. जवानों ने इनके पास से कई हथियार बरामद किए थे. सुरक्षा बलों ने इलाकों को सील कर दिया था, ताकि कोई व्यक्ति घटनास्थल पर न पहुंच सके.

यह भी पढ़ें - कांग्रेस ने ओडिशा के 2 लोकसभा, 9 विधानसभा उम्मीदवारों की घोषणा की

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से आतंकवादी और सेना के जवानों के बीच फायरिंग की खबरें आती रही हैं. 14 फरवरी को पुलवामा में बैठे जैश-ए-मोहम्मद ने आतंकी हमला किया था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला कर जैश के आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया था. 

Source : IANS

Jammu and Kashmir Lashkar E Taiba Pulwama Attack Terrorist Shrinagar
Advertisment
Advertisment
Advertisment