JK News: लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कमांडो बनकर देते थे वारदात को अंजाम

JK News: पुलिस ने साहिल अहमद शेख, आकिब अहमद शेख, अरबाज अहमद वानी और फैसल अहमद शाह नाम के आरोपियों को अरेस्ट किया है. ये सभी पुलिस कमांडो बनकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

JK News: पुलिस ने साहिल अहमद शेख, आकिब अहमद शेख, अरबाज अहमद वानी और फैसल अहमद शाह नाम के आरोपियों को अरेस्ट किया है. ये सभी पुलिस कमांडो बनकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
JK News

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी Photograph: (X/@ANI)

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में लुटेरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. श्रीनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उसने लुटेरों के एक गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पुलिस कमांडो बनकर रात के समय ट्रक में लूटपाट करते थे. श्रीनगर पुलिस को आरोपियों के पास कई आपत्तिजनक चीजों भी बरामद हुई हैं. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: Meerut में राज्यमंत्री मंत्री के भतीजे की फूल बेचने वाले से झड़प, वायरल हो रहा मारपीट का ये VIDEO

जरूर पढ़ें: भाषा विवाद के बीच बोले अमित शाह, ‘2026 तमिलनाडु में NDA सरकार के साथ समाप्त करेंगे’

चारों आरोपियों की पहचान

श्रीनगर पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों की पहचान भी बताई है. पुलिस के मुताबिक, साहिल अहमद शेख, आकिब अहमद शेख, अरबाज अहमद वानी और फैसल अहमद शाह आरोपी लूट की वारदात में लिप्त थे. ये सभी पुलिस कमांडो बनकर ट्रकों में लूट की वारदात को अंजाम देते थे. लूट की कई वारदातों की शिकायतें मिलने के बाद आरोपी अब पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

जरूर पढ़ें: महाशिवरात्रि से क्या है शशि थरूर के नाम का कनेक्शन? कांग्रेस सांसद ने खुद बताई दिलचस्प बात

लुटेरों से बरामद हुईं ये चीजें

बताया गया है कि श्रीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े ये चारों लुटेरे रात के समय ट्रक लूटने के लिए पुलिस कमांडो बनकर आते थे. पुलिस को इनके पास से डमी बंदूकें, एक गाड़ी, काली वर्दियां और अपराध में इस्तेमाल कई अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं. पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं. पुलिस उनसे यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके गिरोह में क्या कोई और भी शामिल है और वे अब तक कितनी लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. 

जरूर पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का विस्तार, मंत्री बने संजय सरावगी-सुनील कुमार समेत ये BJP विधायक

Police jammu-kashmir J&k News srinagar jk news in hindi Loot state News in Hindi Crime JK News Today
Advertisment