जम्मू कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमलों के बाद जम्मू कश्मीर के डीजीपी आर आर स्वैन का बड़ा बयान सामने आया है. आर आर स्वैन के मुताबिक आतंकी घुसपैठ के लिए नए तरीकों के साथ नई मोडस ऑपरेंडी अपना रहे हैं. सुरंग के जरिए घुसपैठ भी इस मोडस ऑपरेंडी का हिस्सा है. आतंकी घुसपैठ के लिए गैप ढूंढने में भी कामयाब रहे हैं. जम्मू कश्मीर के डीजीपी आर आर स्वैन ने यह बयान कठुआ के मछेड़ी के बडनोता में हुए आतंकी हमले के बाद कठुआ में पंजाब के डीजीपी और बीएसएफ के स्पेशल डीजी के साथ हुई सुरक्षा बैठक के बाद दिया है.
ये भी पढ़ें: जब तक आरोप साबित नहीं हो जाएं तब तक.... IAS पूजा खेडकर ने खुद पर लगे आरोपों को किया खारिज
आर आर स्वैन के मुताबिक घुसपैठ को लेकर बैठक में चर्चा हुई है और यह भी बात हुई है कि आतंकी नए तरीकों के जरिए घुसपैठ कर रहे हैं. लेकिन इसे कैसे रोका जाए, इसके लिए रणनीति तैयार की गई है और बहुत ही जल्द इन गेट को भी ढूंढ लिया जाएगा जिसके जरिए आतंकी अंदर आने में कामयाब हो रहे हैं.
यह पूछे जाने पर कि इन आतंकियों की संख्या क्या है, इस पर आर आर स्वैन ने कहा है कि इनकी संख्या ज्यादा नहीं है लेकिन जो आतंकी घुसपैठ करके आए हैं, उनका हमारे यहां से कोई लेना-देना नहीं है. उनका मकसद ज्यादा से ज्यादा हिंसा फैलाना है. ऐसे में यह हमारे लिए चुनौती है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau