Jammu-Kashmir: कुलगाम में इस पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर में एक हफ्ते में दो नेताओं की हत्या कर दी गई है. कुलगाम में आतंकवादियों ने गुरुवार को एक नेता को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
leader murder

कुलगाम में इस पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर में एक हफ्ते में दो नेताओं की हत्या कर दी गई है. कुलगाम में आतंकवादियों ने गुरुवार को एक नेता को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आतंकवादी भाग गए हैं. इस वारदात से इलाके में तनाव व्याप्त है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी तक कोई भी आतंकवादी नहीं पकड़ा गया है. 

यह भी पढ़ें : यहां बना पीएम मोदी का मंदिर, 72 घंटे बाद गायब हुआ कार्यकर्ता

यह घटना कुलगाम के देवसर इलाके में हुई है. आतंकवादियों ने अपनी पार्टी (APNI Party) के नेता गुलाम हसन लोन को उनके आवास के बाहर रोक दिया है. इस दौरान नेता गुलाम हसन लोन कोई जवाब दे पाते कि इससे पहले आतंकियों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद आतंकवादी घटनास्थल से फरार हो गए.

आपको बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने भाजपा के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने यह जानकारी दी. जाविद अहमद डार होमशालीबाग निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा के निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष थे. भाजपा जम्मू-कश्मीर के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने डार की हत्या को बर्बर करार दिया है और पुलिस से हमलावरों को पकड़ने और उन्हें कड़ी सजा देने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें : गृह मंत्री ने दिल्ली सरकार द्वारा 1,000 लो-फ्लोर बस खरीद की सीबीआई जांच की सिफारिश की

ठाकुर ने एक बयान में कहा कि आतंकवादी हताश महसूस कर रहे हैं और बेगुनाहों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन निहत्थे लोगों को मारने से कुछ नहीं होगा. इस बीच अतिरिक्त पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू कर दिया गया है. कश्मीर में भाजपा नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं.

गुरुवार रात राजौरी जिले में भाजपा नेता जसबीर सिंह के आवास पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. इससे पहले 9 अगस्त को अनंतनाग जिले में आतंकियों ने भाजपा के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा
  • अपनी पार्टी के नेता गुलाम हसन लोन का मर्डर
jammu-kashmir terrorist attack in kulgam APNI party leader Ghulam Hassan Lone APNI party leader shot dead in kulgam
Advertisment
Advertisment
Advertisment