जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक बार फिर आतंकवादियों ने पुलिस पर हमला किया है, जिससे पुलिसकर्मी जख्मी हो गया है. पुलिस पर फायरिंग करने के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए हैं. सूचना पर पहुंचे सुरक्षा बलों के जवानों ने घायल पुलिस कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया और इलाके को घेर लिया. सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आतंकवादी हमले को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी पर गोलियां चला दीं. एएसआई शब्बीर अहमद नमाज के बाद मस्जिद से लौट रहे थे, तभी आतंकियों ने हमला कर दिया है. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने घायल एएसआई शब्बीर अहमद को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे श्रीनगर के अस्पताल में रेफर कर दिया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, 4 आतंकवादी मारे गए
आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश के चार आतंकवादी मारे गए थे. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है.
Source : News Nation Bureau