कोरोना वायरस की दूसरी लहर तबाही मचाने के बाद अब धीमी पड़ चुकी है. यही वजह है अधिकांश राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों ने कोरोना पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है. इस क्रम में जम्मू-कश्मीर सरकार पे घोषणा की है कि किसी भी जिले में सप्ताहांत में कर्फ्यू नहीं रहेगा. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस के 166 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,20,657 हो गई है. बीते 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. अधिकारियों के अनुसार कोरोना नए मामलों में से 34 मरीज जम्मू क्षेत्र के और 132 संक्रमित कश्मीर क्षेत्र के हैं. उन्होंने बताया कि श्रीनगर में सबसे ज्यादा 66 संक्रमित मिले हैं. जबकि बारामूला जिले में 18 मामलों की पुष्टि हुई.
Source : News Nation Bureau