जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक बार फिर आतंकवादियों ने नापाक हरकत की है. इस बार उन्होंने भारतीय सेना के जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की है. आतंकियों ने अखनूर सेक्टर (Akhnoor Sector) में आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) किया है, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो घायल हो गए हैं. हालांकि, ये ब्लास्ट किस आतंकी संगठन कराया इसका पता नहीं चला है.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और अंगद की शादी का कार्ड आया सामने, देखें यहां Picture
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आईईडी धमाके की खबर आ रही है. सेना के सूत्रों के मुताबिक, यह धमाका उस समय हुआ जब सेना की टुकड़ियां आर्मी के ट्रक के जरिए एक जगह से दूसरी जगह जा रही थीं. इस धमाके में सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं. इस तीन जवानों में एक जवान शहीद हो गया है. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर एक बार फिर हमला कर भारतीय सेना को चुनौती दी है.
#UPDATE: One of the three injured Army personnel has succumbed to his injuries, at the Military Hospital in Udhampur. #JammuAndKashmir https://t.co/GRXLfuVmR9
— ANI (@ANI) November 17, 2019
आईईडी ब्लॉस्ट में घायल तीनों जवानों को उनके साथियों ने उधमपुर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. बाकी दोनों घायल का इलाज अभी चल रहा है. ब्लास्ट में आगरा के पुरा भदौरिया गांव के निवासी हवलदार संतोष कुमार शहीद हो गए हैं.
Army Sources: Three army personnel injured in a suspicious blast in Akhnoor sector. The blast happened when the troops were moving around in an Army truck. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) November 17, 2019
बता दें कि पाकिस्तान ने रविवार को एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. इस बार ये फायरिंग पुंछ जिले के शाहपुर में की गई है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से शाहपुर में रविवार सुबह बिना किसी उकसावे के फायरिंग शुरू कर दी. बाद में भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मुहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान की तरफ से सुबह 10.15 पर फायरिंग शुरू की गई.
यह भी पढ़ेंः Breaking News : फिर कोर्ट जाएगा अयोध्या का केस, फैसले को चुनौती देगा AIMPLB, जमीन पर जताई असहमति
Jammu and Kashmir: Havaldar Santosh Kumar, a resident of Pura Bhadauria village in Agra, lost his life in a suspected IED blast in Akhnoor sector, earlier today. pic.twitter.com/Xse2ea6dx4
— ANI (@ANI) November 17, 2019
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. अभी हाल ही में पाकिस्तानी सेना ने तंगधार सेक्टर के सादपुरा, ढाणी और टाड के गांवों मोर्टार दागे. इसमें दो घर तबाह हो गए. जबकि पांच लोग जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंगलवार दोपहर को भी पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया था.