जम्मू-कश्मीर के बारामुला में एक बार फिर आतंकी हमले को अंजाम दिया गया है. नाका पार्टी पर हमला किया गया है. जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक एसपीओ समेत 3 जवान शहीद हो गए. वहीं सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. भारी संख्या में हथियार बरामद किया है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने यहां ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है औऱ आतंकियों की तलाश की जा रही है. कश्मीर जोन के आईजी ने बताया कि आतंकियों ने क्रेरी क्षेऊ में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर फायरिंग की. इस हमले में पुलिस का एक एसपीओ और सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए. इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है. उपचार के दौरान तीनों जवानों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश, गर्मी और उमस से लोगों को मिली निजात
सुरक्षाबलों ने पहले एक आतंकी को ढेर किया था
जम्मू-कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने पहले एक आतंकी को ढेर किया था. सर्च ऑपरेशन के दौरान एक औऱ आतंकी को ढेर कर दिया. कुल दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. तीसरे आतंकी की तलाश की जा रही है. एके 47 और पिस्टल बरामद किए गए हैं. बता दें इससे पहले बुधवार को भी आतंकियों ने बारामुला में भारतीय सेना (Indian Army) की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला किया था. यह हमला बारामूला जिले के सोपोर के ह्यगाम क्षेत्र किया है. इस हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया था. इस पर उनके साथियों ने घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करा दिया था. जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने भारतीय सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर ह्यागम में टाइम पास होटल के पास कुछ राउंड फायर किया. इस पर सुरक्षाबलों ने भीजवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी मौके से भागने में सफल हो गए.
यह भी पढ़ें- निलंबित कांग्रेस नेता संजय झा के दावे से पार्टी ने किया इंकार, कहा मुद्दा भटकाने की राजनीती
पुलवामा मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर ढेर, एक जवान शहीद
पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा जिले में भारतीय सेना ने बुधवार को मुठभेड़ (Pulwama Encounter) में एक आतंकवादी को मार गिराया. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है. मारे गए आतंकी की पहचान हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर आजाद ललहारी के रूप में हुई है. जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकी हमला हो गया है. हमला नाका पार्टी पर हुआ है जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक एसपीओ समेत 3 जवान शहीद हो गए हैं.