जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया. भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. आतंकियों की पहचान की जा रही है. मुठभेड़ के बाद एक आतंकी की पहचान कर ली गई है. पाकिस्तान निवासी टलहा के रूप में हुई है. वह लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर के रूप में काम कर रहा था. पाकिस्तान निर्मित सामान भारी मात्रा में बरामद किया गया है. साथ ही भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार भी बरामद की गई है. वह पिछले कई दिनों से आतंकी गतिविधि में संलिप्त था.
यह भी पढ़ें- दो ट्रेनों के बीच गंभीर टक्कर, 13 लोग घायल, ड्राइवर केबिन में बुरी तरह से फंसा
#UPDATE Kashmir Zone Police: One of the terrorists has been identified as Pakistani named Talha. He was operating as commander of terror outfit Lashkar-e-Taiba (LeT). Incriminating materials including goods bearing Pakistani marks recovered. He was involved in terror crimes. https://t.co/DrXQ2TExpo
— ANI (@ANI) November 11, 2019
इसके बाद इंटेलीजेंस जनरल ऑफ पुलिस एसपी पानी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में कोई क्षति नहीं हुई है. हमने दो आतंकियों को मार गिराया है. ये लोग एक लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित हैं. एक आतंकवादी की पहचान अबू ताला के रूप में हुई है. जो पाकिस्तान का रहनेवाला है. दूसरे आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- हत्यारे को माफी मिलने के बाद 2 कैदी जेल की छत पर चढ़े, राष्ट्रपति से क्षमा की लगाई गुहार
IGP Kashmir SP Pani on Bandipora encounter: There has been no collateral damage in this operation. Two terrorists were neutralised &they are related to Lashkar-e-Taiba. One terrorist has been identified as Abu Tala who was a Pakistani. The other terrorist is yet to be identified. pic.twitter.com/SkWslvak5f
— ANI (@ANI) November 11, 2019
दरअसल सोमवार सुबह ही बांदीपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी जिसमें सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ दिया और दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. बता दें, इससे पहले बांदीपुरा (Bamdipora)जिले में आतंकवादियों (terrorist)और सुरक्षाकर्मियों के बीच रविवार को भी मुठबेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में भी एक आतंकी ढेर हो गया था. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बल लावदारा गांव में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चला रहे थे. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया. अधिकारियों के मुताबिक अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी.