/newsnation/media/media_files/2025/08/27/vaishno-devi-landslide-2025-08-27-12-03-10.jpg)
वैष्णो देवी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Photograph: (Social Media)
Vaishno Devi Landslide Live: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. भारी बारिश के बीच मंगलवार को कटरा स्थित माता वैष्णो देवी धाम में अर्धकुमार के पास भारी भूस्खलन हुआ. जिसमें कई लोग मलबे में दब गए. इस भूस्खलन में 30 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. जबकि कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है. जिससे मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. माता वैष्णो देवी भूस्खलन से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...
- Aug 27, 2025 16:13 IST
घायलों से मिले एलजी मनोज सिन्हा
वैष्णोदेवी लैंडस्लाइड हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने एलजी मनोज सिन्हा पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में घायलों का हाल जाना. यही नहीं उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
- Aug 27, 2025 16:12 IST
वैष्णो देवी भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिजनों को श्राइन बोर्ड देगा 5 लाख आर्थिक मदद
श्री माता वैष्णो देवी में आए भूस्खलन में अब तक 32 लोगों की जान जा चुकी है. 26 अगस्त को अद्धकुआंरी में आए लैंडस्लाइड की चपेट में कई लोग आ गए. मारे गए लोगों के परिजनों को भी श्राइन बोर्ड ने 5 लाख रुपए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. वहीं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी 4 लाख रुपए दिए जाएंगे.
- Aug 27, 2025 15:08 IST
सीएम उमर अब्दुल्ला ने दी पीएम मोदी से बात, बाढ़ के हालातों की दी जानकारी
Vaishno Devi Landslide Live: जम्मू-कश्मीर में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते मंगलवार को कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में भारी भूस्खलन हुआ. जिमसें अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी से बात की. जिसकी जानकारी सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर एक पोस्ट कर दी. जिसमें उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. मैंने उन्हें जम्मू-कश्मीर के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों की स्थिति के बारे में जानकारी दी. मैंने तवी नदी के किनारे जम्मू के उन हिस्सों का दौरा किया जहां कल काफी नुकसान हुआ था. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को निरंतर सहायता देने के उनके आश्वासन के लिए आभारी हूं."
J&K CM Omar Abdullah tweets, "Spoke to Prime Minister Narendra Modi. I briefed him about the situation in J&K from the worst hit areas, as I toured the parts of Jammu, along the banks of the Tawi, that saw a lot of damage yesterday. I’m grateful for his assurance of continued… pic.twitter.com/MprFjtt85s
— ANI (@ANI) August 27, 2025 - Aug 27, 2025 12:32 IST
माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
Vaishno Devi Landslide Live: जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर के पास हुए भूस्खलन पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, 'श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण हुई जनहानि दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ईश्वर करे कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों. प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है. मैं सभी की सुरक्षा और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं.
The loss of lives due to a landslide on the route to the Shri Mata Vaishno Devi Temple is saddening. My thoughts are with the bereaved families. May the injured recover at the earliest. The administration is assisting all those affected. My prayers for everyone's safety and…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 27, 2025 - Aug 27, 2025 12:22 IST
माता वैष्णो देवी यात्रा अभी भी स्थगित
Vaishno Devi Landslide Live:कटरा स्थित माता वैष्णो देवी में अर्धकुमारी के पास मंगलवार को भारी भूस्खलन हुआ. जिमसें 30 से ज्यादा लोगों की जान चुकी है. जबकि अभी भी कई लोग लापता है. फिलहाल इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जबकि माता वैष्णो देवी धाम की यात्रा अभी भी रुकी हुई है.
#WATCH | Katra, Reasi | Shri Mata Vaishno Devi yatra has been stopped following the landslide and heavy rainfall.
— ANI (@ANI) August 27, 2025
30 people lost their lives in the unfortunate landslide accident at Ardhkuwari yesterday
(Visuals from Banganga entrance gate) pic.twitter.com/DkvZIkKswl - Aug 27, 2025 12:19 IST
भूस्खलन के बाद कई लोग अभी भी लापता
Vaishno Devi Landslide Live: जम्मू के वैष्णो देवी, कटरा में दर्शन करने आए एक श्रद्धालु सनी गिरी ने बताया कि, "मैं अमृतसर से हूं. मुझे नहीं पता कि मेरे साथ जो लोग थे वे कहां हैं. मैं कल से उन्हें ढूंढ रहा हूं। मेरे साथ पांच लोग थे. मेरा उनके साथ कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसलिए मुझे लगता है कि वे घायल हो सकते हैं. मैं यहां का नहीं हूं, इसलिए मुझे यहां के किसी अस्पताल के बारे में कुछ नहीं पता."
#WATCH | Reasi, J&K | A devotee at Vaishno Devi, Katra, Sunny Giri says, "I am from Amritsar. I dont know where the people are who were with me. I have been looking for them since yesterday. There were five people with me. Since I am unable to find or contact them, I assume they… pic.twitter.com/OfccSGip0C
— ANI (@ANI) August 27, 2025 - Aug 27, 2025 12:14 IST
माता वैष्णो देवी कटरा में भूस्खलन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Vaishno Devi Landslide Live: जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम तक जाने वाले रास्ते में मंगलवार को भारी भूस्खलन हुआ. ये भूस्खलन अर्धकुमारी के पास हुआ. जिसमें कई लोग मलबे के नीचे दब गए. उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि बचाव दल ने अब तक 31 शवों को मलबे से बाहर निकाला है. मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है. फिलहाल इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने बुधवार सुबह बताया कि देर रात तक 7 लोगों के मरने की खबर थी. बुधवार सुबह आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया है, लेकिन मरने वालों की संख्या अभी भी बढ़ने की संभावना है.