Jharkhand Election Results 2024: झारखंड में इंडिया ब्लॉक का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है. हेमंत सोरेन सरकार की फिर वापसी हुई है. अलायंस ने 52 सीटों पर धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है और तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इंडिया ब्लॉक के बैनर तले चुनाव लड़ी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएस) के मुखिया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बंपर जीत से गदगद है. सीएम सोरेन ने इस जीत को इंडिया गठबंधन की जीत बताया और कहा कि चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन रहा. इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन का भी तारीफ की. सीएम सोरेन ने पत्नी कल्पना को ‘वन मैन आर्मी’ बताया.
जरूर पढ़ें: Maharashtra Election Results 2024: MVA क्लीन स्वीप! BJP ने कैसे कर दिया ये कमाल? जानिए 4 गेमचेंजिंग फैक्टर्स
‘अबुआ राज… अबुआ सरकार’
सीएम हेमंत सोरेन ने इस मौके पर ‘अबुआ राज और अबुआ सरकार’ के नारे को बलुंद किया. उन्होंने कहा कि, परिणामों से उमंग और उत्साह का माहौल है. इंडिया ब्लॉक का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. जनता ने लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अबुआ राज… अबुआ सरकार का एक इतिहास झारखंड में गढ़ने जा रहा है. लोकतंत्र की परीक्षा को हमने सफलतापूर्वक पास किया.’ इस मौके पर सीएम सोरेन ने एक बार फिर भरोसा जताने के लिए जनता को शुक्रिया कहा है.’
हमारे स्टार कैंपेनर का स्वागत है। pic.twitter.com/KmclcfIFlX
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 23, 2024
सीएम ने जनता को कहा थैंक्यू
सीएम सोरेन ने कहा, ‘मैं सभी समुदायों के लोगों और राज्य के सभी किसानों, महिलाओं और युवाओं को बहुमत के साथ वोट देने और इस चुनाव को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं उन सभी नेताओं को भी धन्यवाद देता हूं जो मैदान में थे और लोकतंत्र की ताकत को लोगों तक ले गए. हम पूरे परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही घोषित किए जाएंगे. उसके बाद हम आगे का फैसला लेंगे. इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है, मुझे यह पता चला है मैं आप सभी को समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.’
#WATCH | Ranchi: Jharkhand CM Hemant Soren says, "Today the results of the #JharkhandAssemblyElection2024 have come...I want to thank the people of all communities and all the farmers, women and youth of the state for casting their votes with the majority and making this election… pic.twitter.com/cstuLggwt4
— ANI (@ANI) November 23, 2024
जरूर पढ़ें: Maharashtra Election Results 2024: प्रचंड जीत की ओर BJP… मोदी होंगे और मजबूत, ऐसे बदलेगी देश की सियासत!
सीएम सोरेन ने की पत्नी की तारीफ
झारखंड में जीत पक्की होने के बाद एक न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में हेमंत सोरेन ने इस जीत का क्रेडिट पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया. सीएम सोरेन ने अपनी कल्पना की जमकर तारीफ भी की है. उन्होंने पत्नी कल्पना सोरेन को वन मैन आर्मी बताया. उन्होंने कहा कि जब मैं था तब मेरी पत्नी कल्पना सोरेन ‘वन मैन आर्मी’ के रूप में काम कर रही थीं.’ इतना ही नहीं सीएम सोरेन ने इस बार के चुनाव को लेकर कहा कि 'मैंने इतना मुश्किल चुनाव कभी नहीं देखा'.