धनबाद सब्जी मंडी में आगजनी की घटना के हुए 2 दिन, किसी ने नहीं ली सुध

धनबाद जिले के स्टील गेट सरायढेला सब्जी मंडी में शुक्रवार को देर रात लगी भीषण आग की घटना के बाद जिला प्रशासन के तरफ से अब तक दुकानदारों को क्षतिपूर्ति से संबंधित कोई आंकलन नहीं किया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
dhanbad news

धनबाद सब्जी मंडी में आगजनी की घटना के हुए 2 दिन( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

धनबाद जिले के स्टील गेट सरायढेला सब्जी मंडी में शुक्रवार को देर रात लगी भीषण आग की घटना के बाद जिला प्रशासन के तरफ से अब तक दुकानदारों को क्षतिपूर्ति से संबंधित कोई आंकलन नहीं किया गया और ना ही किसी जनप्रतिनिधी सुध भी ली है. जिससे गुस्साए दुकानदारों ने धनबाद आपदा प्रबंधक और स्थानीय विधायक सांसद पर अनदेखी का आरोप लगाया है. वहीं आज समाजसेवी संगठन से जुड़े विजय पांडेय सहित कई लोग घटना के बाद दुकानदारों से मिलने पहुंचे और घटना से हुए क्षतिपूर्ति पर जिला प्रशासन को जल्द से जल्द संबंधित दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग की. वहीं दुकानदारों ने कहा कि हमेशा इस तरह की घटना होते रहती है और हर बार सिर्फ अश्वासन ही मिलता है पर आज तक दुकानदारों की सुनने वाला कोई नहीं है.

यह भी पढ़ें-लातेहार पुलिस ने टीएसपीसी के एरिया कमांडर को किया गिरफ्तार, कई सामान भी बरामद

हमेशा हम गरीबों को ही भुगतना पड़ता है. वहीं दूसरी ओर समाज सेवा से जुड़े विजय पाण्डेय ने पीड़ित दुकानदारों से मिलकर मदद पहुंचाने को लेकर आपदा प्रबंधन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत करवाने का आश्वासन दिया.

रिपोर्टर- नीरज कुमार

HIGHLIGHTS

. सरायढेला सब्जी मंडी में भीषण आग

. दुकानदारों की सुनने वाला कोई नहीं

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update latest jharkhand news Dhanbad news Dhanbad sabji mandi fire
Advertisment
Advertisment
Advertisment