झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल में कोविड-19 का इलाज करा रहे 23 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब उन्हें उनके घर में ही पृथकवास में रखा जाएगा. राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने पुष्टि की कि इन सभी 23 मरीजों की रिपोर्ट लगातार दूसरी बार निगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि कोरोना संकट आने के बाद रिम्स रांची में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक साथ 23 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
यह भी पढ़ें: झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में 1 वर्ष के लिए पान मसाला बैन
रिम्स से जब यह खबर आई कि अस्पताल में भर्ती 23 मरीजों की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें संक्रमण मुक्त घोषित किया जाता है तो रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में खुशी की लहर दौड़ गयी, क्योंकि अधिकतर पीड़ित इसी इलाके के थे. इससे पहले रिम्स के कोरोना वार्ड में तैनात डॉक्टरों की टीम ने यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: झारखंड सरकार को जितना काम करना चाहिए, नहीं कर सकी : बाबूलाल मरांडी
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए किसी जीत से कम नहीं है. यह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत की तरफ बढ़ रहे हमारे कदम हैं. रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि यह हमारे जिला के लिए एक अच्छी एवं सकरात्मक खबर है. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही हम सभी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जीत हासिल करेंगे और जनजीवन पटरी पर लौट आएगी.
यह वीडियो देखें: