24 सितंबर 2007: 'कैप्टन कूल' धोनी ने रचा था इतिहास, Team India ने जीता था पहला T20 World Cup

24 सितंबर 2007 का ऐसा दिन था जब धोनी के नेतृत्व में टीम  इंडिया टी20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पाक को पांच रनों से हराते हुए जीत दर्ज किया था. ये टी20 क्रिकेट विश्व कप का पहला संस्करण था.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Dhoni

एम.एस. धोनी, T20 World Cup 2007 की ट्राफी के साथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

24 सितंबर 2007 का ऐसा दिन था जब धोनी के नेतृत्व में टीम  इंडिया टी20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पाक को पांच रनों से हराते हुए जीत दर्ज किया था. ये टी20 क्रिकेट विश्व कप का पहला संस्करण था. वैसे माही नेतृत्व में भारत 2011 में वनडे विश्व कप में भी जीत दर्ज कर चुका है. इसके अलावा 2013 में आईसीसी  चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुका है. 42 साल के धोनी के नाम कई रिकार्ड दर्ज है जिसके पास कोई भी कप्तान को पहुंचने में कई साल लग सकता है.

भारत ने इस तरह से जीता खिताब

भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. 14 सितंबर 2007 को डरबन के किंग्समिड मैदान पर जब दोनों टीम आमने- सामने हुई तोपाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 141 रन बना पाई. इस मैच में रॉबिन उथप्पा ने अर्धशतक जड़ा था.वहीं, टीम इंडिया ने पाकिस्तान को भी 141 रनों पर समेट दिया. यह मैच टाई हो गया. मैच टाई के बाद बॉल आउट मुकाबला कराया गया. दोनों टीमों को स्टंप पर गेंद मारने के लिए पांच खिलाड़ियों को चुनना था. पांच में जो भी टीम सबसे ज्यादा पर स्टंप पर गेंद मारती वो टीम मैच जीत जाती.

ये भी पढ़ें-Nalanda News: जू-सफारी का लालू ने उठाया आनंद, BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर कसा तंज

publive-image

युवराज ने पूरे टुर्नामेंट में दिखाया था जलवा

स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पूरा टुर्नामेंट में बल्ले से कहर बरपाया था. खासतौर से इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के के साथ ऐसा रिकार्ड बनाया जिसके सामने आज तक कोई बल्लेबाज नहीं पहुंच पाए हैं. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों में अटैकिंग 70 रनों की पारी के साथ फाइनल में भी पाक के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाए थे.

फाइनल  5 रनों से जीता था भारत

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला फाइनल मैच में हुआ. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 157 रनों का स्कोर खड़ा किया. तो  पाकिस्तान की ओर से मिस्बाह-उल-हक ने   खतरनाक दिख रहे थे. अंतिम ओवर में महेंद्र सिंह धौनी ने गेंदबाजी करने के लिए जोगिन्दर शर्मा को बुलाया. शर्मा की पहली गेंद पर छक्का लगा  इसके बाद जब पाकिस्तान के 4 गेंदों पर 6 रन की जरुरत थी तो मिस्बाह ने पीछे शॉट्स खेला. इस गेंद को श्रीसंत ने कैच कर लिया और फाइनल मुकाबला भारत ने 5 रनों से जीत लिया और धोनी के कप्तानी में भारत इतिहास रच दिया था.

स्क्रिप्ट: पिंटू कुमार झा

HIGHLIGHTS

  • एमएस धोनी की अगुवाई में 2007 में भारत ने जीता था T20 विश्व कप
  • फाइनल मुकाबला 5 रनों से पाक के खिलाफ जीता
  • 24 सितंबर 2007 को हुआ था पहले T20 विश्व कप का फाइलन

Source : Pintu Kumar Jha

T20 World Cup MS Dhoni mahendra-singh-dhoni icc world cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment