25 लोगों ने एक साथ अपनाया ईसाई धर्म, इस गांव में क्यों भारी संख्या में लोग कर रहे हैं धर्म परिवर्तन जानिए
गांव गरडीह में ईसाई मिशनरियों द्वारा 6 घरों के 25 सदस्यों ने ईसाई धर्म अपना लिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि कोठियार पंचायत के गरडीह गांव के लोगों को फुसलाया जा रहा है. अब वहां हिन्दू धर्म मानने वाले महज 25% लोग ही बचे हैं .
सतगावां थाना क्षेत्र के कोठियार पंचायत के गांव गरडीह में ईसाई मिशनरियों द्वारा 6 घरों के 25 सदस्यों ने ईसाई धर्म अपना लिया है. कोठियार पंचायत के मुखिया वीरेंद्र कुमार व आसपास के ग्रामीणों का आरोप है कि कोठियार पंचायत के गरडीह गांव के लोगों को फुसलाया जा रहा है. अब वहां हिन्दू धर्म मानने वाले महज 25% लोग ही बचे हैं लेकिन उनपर भी धर्मांतरण के लिए दवाब बनाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि गरीबों का आर्थिक मदद के नाम धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है.
आर्थिक मदद के नाम पर करवाया जा रहा धर्म परिवर्तन
कोडरमा जिले से 60 किलोमीटर दूर सतगावां थाना से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोठियार पंचायत के गरडीह गांव चारों तरफ से जंगल से घिरा है. यहां गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी पुलिस-प्रशासन को लगने में काफी समय लग जाता है. कोडरमा जिले से दो थाना क्षेत्रों से कोठियार पंचायत पहुंचना होता है. यहां गरीब लोगों का आर्थिक मदद के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इस धर्म परिवर्तन में मुख्य रूप घटवार समाज के लोग रहते हैं गरडीह के 6 घरों के 25 लोगों ने पूरी तरह धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन गए हैं.
इस मामले की जानकारी जब सतगावां के लोगों को हुई तो इस बात को लेकर छानबीन करने के लिए कोठियार पंचायत के गरडीह गांव पहुंच गए. जब सभी वहां पहुंचे तो ये बात सामने आई कि पिछले पांच - सात सालों से ईसाई मिशनरियों का धर्मांतरण का खेल चल रहा है. इस खेल से अगल-बगल के लोग भी काफी परेशान हैं. ग्राम गरडीह में हर रविवार प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है जिसमें कुछ लोग बाहर से भी आते हैं. इस प्रार्थना सभा में सतगावां के राजाबर पंचायत के हडोलवा, ठेसवा, राजघटी सिमरातरी से कई लोग सम्मिलित होते हैं. इस प्रार्थना सभा में लोगों को धर्म परिवर्तन की शिक्षा दी जाती है.
रिपोर्ट - अरुण बरनवाल
HIGHLIGHTS
6 घरों के 25 सदस्यों ने ईसाई धर्म अपना लिया
हिन्दू धर्म मानने वाले महज 25% लोग ही हैं बचे
5 - 7 सालों से ईसाई मिशनरियों का धर्मांतरण का चल रहा है खेल