झारखंड (Jharkhand) के चाईबासा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और स्थानीय पुलिस के साथ मुठभेड़ में शनिवार सुबह तीन माओवादी मारे गए और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. यह मुठभेड़ चाईबासा (Chaibasa) जिले की खूंटी से सटी सीमा पर गुदड़ी थाना क्षेत्र में चिरुनग्रेदा के जंगलों में हुई है. झारखंड पुलिस ने इस मुठभेड़ (encounter) की पुष्टि की हैै.
यह भी पढ़ें: कोर्ट ने कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारियों पर सरकार से पूछे 9 सवाल
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता साकेत कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर चाईबासा जिले की खूंटी से सटी सीमा पर गुदड़ी थाना क्षेत्र में चिरुनग्रेदा के जंगलों में सुबह लगभग साढ़े सात बजे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और स्थानीय पुलिस ने माओवादियों के एक गिरोह को घेर लिया. अपने को घिरा देखकर माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी प्रारंभ कर दी. जिसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन कट्टर माओवादी मारे गये, जबकि अन्य घने जंगलों में भाग निकले जिनकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग: रांची डिवीजन में बनेगा 60 रेल डिब्बों का आइसोलेशन वार्ड
साकेत सिंह ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से तीनों माओवादियों के शव बरामद किए गये हैं और वहां से कुछ राइफलें, हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है. मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के कपड़े, किताबें और अन्य सामग्री भी बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 94वीं बटालियन का एक जवान भी घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी है लेकिन वह खतरे से बाहर है. सिंह ने बताया कि शेष नक्सलियों की पूरे इलाके में तलाश की जा रही है और बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को भेजा गया है.
यह वीडियो देखें: