कोरोना वायरस (COVID19) संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. झारखंड में इस महामारी की चपेट में तीन और लोग आ गए हैं. शनिवार को राज्य में 3 नए मरीज सामने आए हैं. तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इन तीनों मरीजों में से एक रांची, एक कोडरमा और एक मरीज हजारीबाग का रहने वाला है. तीन नए मरीज मिलने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 17 तक पहुंच गई है. झारखंड (Jharkhand) स्वास्थ्य विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें: अपनी नाकामी केंद्र पर थोप रही है हेमंत सोरेन सरकार, रघुबर दास ने लगाए आरोप
स्वास्थ्य विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि झारखंड में 3 नए कोविड 19 के केस आए हैं. इनमें से एक मरीज रांची के हिंदपीढ़ी का है और दो मरीज कोडरमा और हजारीबाग के रहने वाले हैं. कोडरमा जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव का यह पहला मामला है. उन्होंने बताया कि राज्य में कुल मरीजों की संख्या 17 पहुंच गई है.
उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमित 17 मरीजों में से 6 बोकारो, 2 हजारीबाग, एक कोडरमा और 8 रांची के रहने वाले हैं. जबकि झारखंड में कोविड-19 से पहली मौत गुरुवार को हुई थी, जब बोकारो जिले में 72 वर्षीय शख्स ने कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ दिया था. उन्होंने बताया कि 17 में से 15 लोगों का संबंध तबलीगी जमात के कार्यक्रम से है.
यह भी पढ़ें: खूंटी में सखी मंडल की दीदी बना रही हैं तुलसी एवं लेमनग्रास युक्त सैनिटाइजर
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में पिछले महीने एक धार्मिक आयोजन में भाग लेने वाला 35 वर्षीय शख्स बोकारो जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया. चंद्रपुरा प्रखंड में पिपरादिह गांव का निवासी पिछले एक हफ्ते से बोकारो जनरल अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती है. उसकी जांच रिपोर्ट गुरुवार देर रात को आई.
यह वीडियो देखें: